Prayagraj News: अमित शाह ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी संग की गंगा आरती

प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ 2025 का हिस्सा बने। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई और गंगा आरती में भाग लिया। इस दौरान कई साधु-संत और योग गुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ मौजूद रहे। गृह मंत्री ने अपने परिवार संग गंगा आरती करते हुए इस धार्मिक यात्रा को और भी खास बना दिया।

सोशल मीडिया पर साझा किए विचार

महाकुंभ में शामिल होने से पहले अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।"

यह भी पढ़े - Ballia News : एसपी का कड़ा एक्शन, गोपाल नगर चौकी इंचार्ज सहित सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड, रेवती थाना प्रभारी की भूमिका की जांच जारी

प्रेस रिलीज के जरिए साझा हुआ कार्यक्रम

महाकुंभ मीडिया सेंटर द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, गृह मंत्री ने त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद बड़े हनुमान जी के मंदिर और अक्षय वट के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने महाराज और अन्य संतों के साथ भोजन किया और जूना अखाड़े का दौरा किया। शाह ने गुरु शरणानंद जी और गोविंद गिरी जी महाराज के साथ मुलाकात के लिए गुरु शरणानंद जी के आश्रम का दौरा भी किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका के शंकराचार्यों से भी भेंट की।

सीएम योगी ने भी की डुबकी

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ महाकुंभ में संगम स्नान किया था। 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले इस महापर्व में अब तक 11 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं। प्रयागराज के संगम में पवित्र स्नान कर श्रद्धालु अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं।

महाकुंभ 2025, भारत की सनातन संस्कृति और एकता का प्रतीक, श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव कराने का अवसर प्रदान कर रहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस धर्म की राजनीति कर रही है : साजिद यूसुफ पश्चिम बंगाल में कांग्रेस धर्म की राजनीति कर रही है : साजिद यूसुफ
कोलकाता। भाजपा नेता साजिद यूसुफ ने कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में हिंदू-मुस्लिम के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया...
केविनकेयर के चिक ने श्वेता तिवारी के साथ लॉन्च किया चिक क्विक क्रेम के लिए "10 ऑन 10 हेयर कलर" कैंपेन; सिर्फ 10 मिनट में बदलें बालों का रंग
भाबीजी घर पर हैं के सबसे प्यारे कॉमेडी किरदार अब बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं धमाकेदार मस्ती!
प्रयागराज सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, पांच लोग घायल
तेज रफ्तार कार पुल से टकराई, नाले में गिरा वाहन, युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.