- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: अमित शाह ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी संग की गंगा आरती
Prayagraj News: अमित शाह ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी संग की गंगा आरती

प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ 2025 का हिस्सा बने। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई और गंगा आरती में भाग लिया। इस दौरान कई साधु-संत और योग गुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ मौजूद रहे। गृह मंत्री ने अपने परिवार संग गंगा आरती करते हुए इस धार्मिक यात्रा को और भी खास बना दिया।
सोशल मीडिया पर साझा किए विचार
प्रेस रिलीज के जरिए साझा हुआ कार्यक्रम
महाकुंभ मीडिया सेंटर द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, गृह मंत्री ने त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद बड़े हनुमान जी के मंदिर और अक्षय वट के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने महाराज और अन्य संतों के साथ भोजन किया और जूना अखाड़े का दौरा किया। शाह ने गुरु शरणानंद जी और गोविंद गिरी जी महाराज के साथ मुलाकात के लिए गुरु शरणानंद जी के आश्रम का दौरा भी किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका के शंकराचार्यों से भी भेंट की।
सीएम योगी ने भी की डुबकी
गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ महाकुंभ में संगम स्नान किया था। 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले इस महापर्व में अब तक 11 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं। प्रयागराज के संगम में पवित्र स्नान कर श्रद्धालु अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं।
महाकुंभ 2025, भारत की सनातन संस्कृति और एकता का प्रतीक, श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव कराने का अवसर प्रदान कर रहा है।