Prayagraj News: अमित शाह ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी संग की गंगा आरती

प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ 2025 का हिस्सा बने। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई और गंगा आरती में भाग लिया। इस दौरान कई साधु-संत और योग गुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ मौजूद रहे। गृह मंत्री ने अपने परिवार संग गंगा आरती करते हुए इस धार्मिक यात्रा को और भी खास बना दिया।

सोशल मीडिया पर साझा किए विचार

महाकुंभ में शामिल होने से पहले अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।"

यह भी पढ़े - बलिया में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़, आयुष यादव हत्याकांड के पांच आरोपी गिरफ्तार, चार को लगी गोली

प्रेस रिलीज के जरिए साझा हुआ कार्यक्रम

महाकुंभ मीडिया सेंटर द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, गृह मंत्री ने त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद बड़े हनुमान जी के मंदिर और अक्षय वट के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने महाराज और अन्य संतों के साथ भोजन किया और जूना अखाड़े का दौरा किया। शाह ने गुरु शरणानंद जी और गोविंद गिरी जी महाराज के साथ मुलाकात के लिए गुरु शरणानंद जी के आश्रम का दौरा भी किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका के शंकराचार्यों से भी भेंट की।

सीएम योगी ने भी की डुबकी

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ महाकुंभ में संगम स्नान किया था। 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले इस महापर्व में अब तक 11 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं। प्रयागराज के संगम में पवित्र स्नान कर श्रद्धालु अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं।

महाकुंभ 2025, भारत की सनातन संस्कृति और एकता का प्रतीक, श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव कराने का अवसर प्रदान कर रहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में पुलिस एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में पुलिस
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में बुधवार रात टहल रहे एक स्कूल शिक्षक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर...
बलिया में कड़ाके की ठंड जारी, सर्द हवाओं से बढ़ी गलन; जनजीवन प्रभावित
गाजीपुर में खूनी संघर्ष: एक युवक की मौत, दो की तलाश जारी; परिजनों ने शव रखकर हाईवे जाम किया
बलिया के फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तय, 30 दिसंबर से लागू होगी व्यवस्था
वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या, गाजीपुर में तनाव; लापता दो दोस्तों की तलाश जारी, तालाब में उतरे गोताखोर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.