- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- प्रेमिका की तवे से हत्या, 21 दिन बाद ऐसे कातिल तक पहुंची पुलिस
प्रेमिका की तवे से हत्या, 21 दिन बाद ऐसे कातिल तक पहुंची पुलिस
प्रयागराज। प्रयागराज के शंकरगढ़ क्षेत्र में 27 दिसंबर को मिली एक महिला की लावारिस लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी ने ही की थी। हैरानी की बात यह रही कि हत्या के लिए आरोपी ने रोटी सेंकने वाले तवे का इस्तेमाल किया, ताकि महिला को उस पर शक न हो। हत्या के बाद आरोपी करीब 21 दिन तक फरार रहा, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह सनसनीखेज मामला शंकरगढ़ क्षेत्र के धवैया गांव का है, जहां करीब 22 दिन पहले एक महिला का क्षत-विक्षत शव झाड़ियों के पास मिला था। पहचान न होने पर शंकरगढ़ थाना पुलिस ने आसपास के थानों में इश्तिहार चस्पा कराए। 14 जनवरी को मध्य प्रदेश के रीवा जिले के डभौरा गांव निवासी रामाधार शंकरगढ़ थाने पहुंचे और शव की पहचान अपनी बहन ललिता देवी के रूप में की।
रामाधार ने पुलिस को बताया कि ललिता देवी की शादी 21 साल पहले रीवा के चाकघाट निवासी कमलेश से हुई थी। करीब तीन साल पहले कमलेश की मौत हो गई थी। इसके बाद ललिता के ननदोई धीरज ने मददगार बनने के बहाने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और प्यार का नाटक किया। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इसी दौरान बारा क्षेत्र के कुड़ी गौहानी निवासी धीरज ने ललिता से दो लाख रुपये नकद और करीब चार लाख रुपये के गहने अपने पास रख लिए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी धीरज ने बताया कि ललिता लगातार उससे पैसे और गहने लौटाने का दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर उसने प्रेमिका से छुटकारा पाने की योजना बनाई। वह उसे घुमाने के बहाने शंकरगढ़ क्षेत्र ले गया, जहां मौका पाकर तवे से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस खुलासे के साथ ही 27 दिसंबर को मिली महिला की लाश का रहस्य पूरी तरह उजागर हो गया है।
