Magh Mela 2026 : जारी हुआ आकर्षक लोगो, सूर्य–चंद्रमा और अक्षयवट की झलक में समाई ज्योतिषीय परंपरा

प्रयागराज : माघ मेला 2026 का आधिकारिक लोगो जारी कर दिया गया है, जो तीर्थराज प्रयाग, संगम की तपस्थली और माघ मास में होने वाले अनुष्ठानों की आध्यात्मिक महत्ता को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाता है। लोगो में सूर्य और चंद्रमा की 14 कलाओं का समावेश ज्योतिषीय गणना में उनकी शुभ स्थितियों को प्रदर्शित करता है, जो माघ मेले के आयोजन का प्रमुख आधार माना जाता है।

लोगो पर अंकित श्लोक "माघे निमज्जनं यत्र पापं परिहरेत् तत:" इस तथ्य की ओर संकेत करता है कि माघ मास में पवित्र नदियों में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है। यह लोगो मेला प्राधिकरण द्वारा नियुक्त डिजाइन कंसल्टेंट अजय सक्सेना और प्रागल्भ अजय की संयुक्त रचना है।

यह भी पढ़े - Bulandshahr News : ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ में बुलंदशहर पुलिस अव्वल, 197 दोषियों को दिलाई सजा

ज्योतिषीय आधार पर निर्मित लोगो

भारतीय ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा लगभग 27.3 दिनों में 27 नक्षत्रों की परिक्रमा करता है। जब सूर्य मकर राशि में होता है और पूर्णिमा के दिन चंद्रमा माघी या अश्लेषा–पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्रों के समीप होता है, तब माघ मास की शुरुआत होती है और इसी अवधि में माघ मेले का विशेष आयोजन किया जाता है।

चंद्रमा की 14 कलाओं को मानव मन, ऊर्जा और आध्यात्मिक साधना से जुड़ा माना गया है। अमावस्या से पूर्णिमा की ओर बढ़ता शुक्ल पक्ष साधना और आध्यात्मिक उन्नति का सर्वश्रेष्ठ समय माना जाता है। माघ स्नान की तिथियां इन्हीं सूक्ष्म चंद्र–गणनाओं पर आधारित होती हैं।

अक्षयवट का दिव्य महत्व

प्रयागराज का पवित्र अक्षयवट, जिसकी जड़ों में भगवान ब्रह्मा, तने में भगवान विष्णु और शाखाओं में भगवान शिव का वास माना जाता है, दर्शन भर से मोक्षदायक माना गया है। इसी कारण कल्पवासियों के लिए इसका स्थान अद्वितीय है।

माघ Mela सदियों से वह पवित्र भूमि रही है जहां ऋषि–मुनि आध्यात्मिक ऊर्जा और साधना के लिए आते रहे हैं। लोगो में दर्शाया गया महात्मा का चित्र इसी सनातन परंपरा का प्रतीक है।

माघ माह को अनुशासन, भक्ति, तपस्या, दान और आध्यात्मिक साधना का महीना कहा गया है—और यह लोगो उसी पवित्र परंपरा की गहन अभिव्यक्ति है।

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रयागराज : लापता पुलिस अधिकारी के मामले में हाईकोर्ट ने जताई आपराधिक षड्यंत्र की आशंका, जांच पर उठाए गंभीर सवाल प्रयागराज : लापता पुलिस अधिकारी के मामले में हाईकोर्ट ने जताई आपराधिक षड्यंत्र की आशंका, जांच पर उठाए गंभीर सवाल
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के निलंबित पुलिस अधिकारी अनुज कुमार के लापता होने के मामले में गंभीर टिप्पणियाँ...
एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था डॉक्टर अभिनव सिंह, मां की मौत का बहाना बनाकर दिया इस्तीफा, ऐसे खुली पूरी पोल
सोनी सब के ‘गाथा शिव परिवार की–गणेश कार्तिकेय’ में सिंधुरासुर की भूमिका निभाते नजर आएंगे निर्भय वाधवा, बोले— “पहले ही सीन में भारी कवच का बोझ महसूस हुआ”
शुभांगी दत्त ने अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया में जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड!
सत्या साची' शो में आया शादी का ट्विस्ट: एक ऐसा पल जिसने बदल दी जिंदगी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.