प्रयागराज: ऑडियो लीक मामले में इंस्पेक्टर व दरोगा होंगे निलंबित, रिटायर्ड सीओ पर भी होगी कार्रवाई

प्रयागराज। 2017 में रिश्वत लेकर मन मुताबिक पोस्टिंग और ट्रांसफर के बात चीत की वायरल हुयी आडियो के मामले में फंसे इंस्पेक्टर, दरोगा, एसओ और पूर्व सीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में अब इंस्पेक्टर व दरोगा  निलंबित होंगे। साथ ही रिटायर्ड सीओ पर भी कार्रवाई होगी। इस प्रकरण में पूरी रिपोर्ट थाना प्रभारी लगाएंगे। 

बतादें कि घूंस लेकर पोस्टिंग कराने के मामले मे ऑडियो लीक होने के बाद फंसे इंस्पेक्टर संजय सिंह व दरोगा सुनील राय को जल्द ही निलंबित कर दिया जाएगा। इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण संगठन(एसीओ) की प्रयागराज इकाई की ओर से जल्द ही रिपोर्ट संबंधित जनपदों/इकाईयों में भेजी जाएगी। इसके अलावा सेवा निवृत्त डिप्टी एसपी के खिलाफ विवेचना में सामने मिले सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़े - बलिया में बकरी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत

थानेदार की पोस्टिंग को लेकर हुयी थी बात

ऑडियो में एक नहीं बल्कि दो थानों में बतौर थानेदार पोस्टिंग किये जाने की बात को लेकर खुलासा हुआ था। जिसमें एक थाना हंडिया और दूसरा थाना घूरपुर का नाम सामने आया था। यह मामला अक्टूबर 2017 का है। आईजी रेंज प्रयागराज रमित शर्मा ने मामले की जांच प्रतापगढ़ के एसपी शगुन गौतम को सौंपी थी। नवंबर में एसपी ने जांच रिपोर्ट दी, जिसमें ऑडियो सही पाए जाने की पुष्टि हुई है। आगे की रिपोर्ट डीजी मुख्यालय को भी भेजी गई।

दिसंबर में मुख्यालय से मामले की जांच भ्रष्टाचार निवारण संगठन को सौंप दी गई थी। इस दौरान संजय कुमार सिंह दारागंज थाने के प्रभारी थे। जिन्हें हटा दिया गया था। सूत्रों की माने तो इस मामले में एक और दरोगा का नाम सामने आया था और उससे माघ मेले के कल्पवासी थाने का चार्ज वापस ले लिया गया था। कुछ साल बाद उसी दरोगा पर आय से अधिक संपत्ति का मामला भी घूरपुर थाने में दर्ज कराया गया था।

खबरें और भी हैं

Latest News

IND-W vs SA-W Final: भारत की महिला टीम ने रचा नया इतिहास, पहली बार बना ICC वर्ल्ड कप चैंपियन, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया IND-W vs SA-W Final: भारत की महिला टीम ने रचा नया इतिहास, पहली बार बना ICC वर्ल्ड कप चैंपियन, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया
नवी मुंबई। शेफाली वर्मा (87 रन/ दो विकेट) और दीप्ति शर्मा (58 रन/ पांच विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम...
जोधपुर में भयावह सड़क हादसा: ट्रेलर से भिड़ी तेज रफ्तार बस, 18 की मौत, कई घायल
2047 तक विकसित भारत बनने के लिए फिटनेस महत्वपूर्ण है”: डॉ. मनसुख मंडाविया, पहले राष्ट्रीय फिटनेस एवं वेलनेस कॉन्क्लेव 2025 में
बिजनौर: घंटों के हिसाब से कमरे, शराब व सुविधाएं… ओयो जैसे होटलों में फल-फूल रहा देह व्यापार, प्रशासन पर उठे सवाल
लखनऊ : प्रदेशभर में आशा वर्कर्स की हड़ताल, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.