मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात की, बोले- घबराना मत, सब ठीक हो जाएगा

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ हादसे में घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से विस्तृत जानकारी ली और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार सभी श्रद्धालुओं की देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: तालाब में डूबकर युवक की मौत, गुजरी का फूल तोड़ने के दौरान हुई दुर्घटना

मुख्यमंत्री ने घायलों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, "घबराने की जरूरत नहीं, सब ठीक हो जाएगा। सरकार आपकी पूरी मदद करेगी।"

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.