- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रतापगढ़
- Pratapgarh News: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल
Pratapgarh News: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल
प्रतापगढ़। जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-56 पर तीन मुंडा चौराहे के पास उस समय हुआ, जब होटल से खाना खाकर लौट रहे युवकों की बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई।
तीन मुंडा चौराहे के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी युवक सड़क पर दूर जा गिरे। सूचना मिलते ही छोटी सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में घायल हर्षित और पंकज को उप जिला चिकित्सालय छोटी सादड़ी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हर्षित गोयल को मृत घोषित कर दिया। वहीं पंकज प्रजापत की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया।
दूसरी बाइक पर सवार राहुल मीणा, अनिल मीणा और हरीश मीणा को गंभीर अवस्था में निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। उपचार के दौरान अनिल मीणा और हरीश मीणा की मौत हो गई, जबकि राहुल मीणा का इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल राहुल मीणा की स्थिति की जानकारी ली और पीएमओ डॉ. राघव सिंह तथा नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
