पीलीभीत: बाघ की हड्डियां लेकर नेपाल जा रहे खीरी के तस्कर, एसटीएफ ने धरे...जानिए मामला 

पीलीभीत: एसटीएफ और डब्लूसीसीवी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर बाघ की  हड्डियों को बेचने जा रहे  पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी के दो तस्करों को दबोचा है। जबकि एक तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। तस्करों के पास से भारी मात्र में पैथेंरा टिगरिस की हड्डियों का ढांचा बरामद हुआ है। इसको लेकर स्पेशल टॉस्क फोर्स लखनऊ की ओर से प्रेसनोट भी  जारी किया है। पूछताछ करने के बाद आरोपी तस्करों के खिलाफ माला वन रेंज में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि  एसटीएफ को सूचना मिली कि शनिवार को कुछ लोग बाघ की हड्डियों को बेचने के लिए पीलीभीत आ रहे हैं, जोकि नेपाल जाने की फिराक में हैं। इस पर एसटीएफ के उप निरीक्षक तेजबहादुर सिंह अपनी टीम और डब्लूसीसीवी टीम के साथ आए और घेराबंदी शुरु कर दी।

यह भी पढ़े - Amethi News: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में गिरी, 10 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

टाइगर रिजर्व की माला रेंज के पास दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक तस्कर मौके से भाग निकला। हालांकि इसकी पुष्टि एसटीएफ ने अपने प्रेसनोट में नहीं की है। इसकी जानकारी डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने दी है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में बाघ की हड्डियां और ढांचा के अलावा दो मोबाइल और 310 रुपये बरामद हुए।  

पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की गई तो तस्करों ने अपना नाम अक्षय पुत्र रामऔतार और रामचंद्र पुत्र तेजीराम बताया। जोकि लखीमपुर खीरी जिले के  गांव त्रिलोकपुर के निवासी हैं। एसटीएफ की पूछताछ में यह भी बताया कि इन हड्डियों की बिक्री नेपाल और चीन में होती है। जहां इनकी दवाएं तैयार की जाती है।

इसलिए वह इन हड्डियों को नेपाल बेचने के लिए जा रहे थे। पूछताछ करने के बाद आरोपियों के खिलाफ माला रेंज में केस दर्ज किया गया है।जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा। टीम में  विनोद कुमार यादव, कृष्णकांत शुक्ल, आलोक रंजन, सुनील कुमार यादव, अफजाल और डब्लूसीसीवी के सदस्य शामिल रहे।

पीढ़ियों से कर रहे बाघ का शिकार, रास्ते में लगाते हैं लोहे का कुंडा
एसटीएफ की मानें तो बाघ की हड्डियों के साथ पकड़े गए तस्कर पीढ़ियों से बाघ का शिकार करते आ रहे हैं। बाघ को मारने के लिए पहले जंगल में उसकी रैकी करते हैं। फिर उसके रास्ते पर लोहे का बना कुंडा लगा देते हैं। जिसमें उसका पैर फंस  जाता है। जिस वजह से तड़प तड़प कर उसकी मौत हो जाती है। बाघ के मरने के बाद  उसकी खाल, मांस और हड्डियों को अलग-अलग कर छिपा देते हैं। फिर एक-एक कर नेपाल और चीन में इसकी तस्करी करते हैं। जिससे उन्हें पांच से 10 लाख रुपये की कमाई होती है। बाघ की हड्डियां बेचने के लिए भी वह नेपाल जा रहे थे।

रहस्य:  कहां से आई बाघ की हड्डियां
एसटीएफ ने भले ही बाघ की हड्डियों को बेचने जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हो। लेकिन पूछताछ के बाद भी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनके पास यह बाघ की हड्डियां कहा से आई है? एसटीएफ ने अपने प्रेस नोट में भी इसका उल्लेख नहीं किया है कि तस्करों ने बाघ की हत्या किस जंगल में की है। इसको लेकर अफसर भी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हादसे के बाद मारपीट, सांप्रदायिक रंग देकर लगाए धार्मिक नारे...पुलिस ने खदेड़ा

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान
बलिया : मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) बलिया द्वारा किए गए नियमविरुद्ध स्थानांतरणों और कुछ स्वैच्छिक स्थानांतरणों को मनमाने ढंग से निरस्त...
त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में, IG ने की कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर समीक्षा बैठक
पति की संदिग्ध मौत, सास की हत्या और संपत्ति की लालच, पूजा जाटव की सनसनीखेज कहानी
वेदांत सॉफ्टवेयर को एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवार्ड्स 2025 में 'सॉफ्टवेयर कंपनी ऑफ द ईयर' का सम्मान
कुशीनगर में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से सनसनी, पेड़ से लटकते मिले दोनों के शव
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.