खो गई है बिल्ली, ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा एक लाख रुपये का इनाम

UP News : दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक पालतू बिल्ली के खो जाने पर उसके पाल्य (मालिक) ने उसे ढूंढकर लाने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है। बिल्ली को ढूंढने के लिए नोएडा में कई जगहों पर पोस्टर्स भी लगाए गए हैं, जिसमें इनाम देने की घोषणा की गई है।

एक दंपति की पार्शियन नस्ल की ये बिल्ली करीब 15 दिनों से लापता है। इससे दंपति बेचैन हैं। लापता बिल्ली का नाम चीकू है। उसे ढूंढने के लिए पोस्टर में बड़ी सी तस्वीर दिखाई दे रही है। ऊपर मिसिंग कैट और उम्र 1.5 वर्ष लिखा है। पोस्टर में नीचे बिल्ली के नर प्रजाति का होने और उसका नाम चीकू बताया गया गया है। बिल्ली का रंग अदरक के रंग जैसा है, जबकि उसके गले पर सफेद बाल है।

यह भी पढ़े - Pilibhit News: दंपति के शव पेड़ से लटके मिले, आत्महत्या की आशंका

पोस्टर में चीकू का पता बताने के लिए मोबाइल नंबर भी दिया गया है। नीचे लिखा गया है कि इसे खोजकर लाने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह बिल्ली नोएडा के सेक्टर 62 में एक अपार्टमेंट में रहने वाले अजय कुमार और उनकी पत्नी का है। इस पार्शियन बिल्ली को ढूंढने के लिए नोएडा में सेक्टर 62 में टॉट मॉल और अन्य जगहों पर पोस्टर चिपकाएं हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.