- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- मुरादाबाद : मॉडल शॉप के सामने सरेराह बमबारी और फायरिंग, एक युवक के हाथ के चिथड़े उड़े...पुलिस बेखबर
मुरादाबाद : मॉडल शॉप के सामने सरेराह बमबारी और फायरिंग, एक युवक के हाथ के चिथड़े उड़े...पुलिस बेखबर

मुरादाबाद। पीलीकोठी के पास मॉडल शॉप के सामने युवकों में मामूली विवाद में सरेराह बमबारी और फायरिंग हो गई। दोनों पक्षों के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक के हाथ के चिथड़े उड़ गए हैं। दूसरे को भी गंभीर चोटें लगी हैं। गोली चलाने और बमबाजी करने का आरोप पुलिस कर्मियों के बेटों पर लगा है। इनमें से एक ट्रैफिक में तैनात पुलिस वाले का बेटा भी बताया जा रहा है।
इस दौरान पीलीकोठी के पास मॉडल शॉप के सामने सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले सनी गुर्जर और उनके तीन दोस्तों ने उनका विवाद हो गया था। इस दौरान मारपीट हो गई। आरोप है कि इन लोगों ने पहले बम फेंके फिर फायरिंग शुरू कर दी। देसी बमों से हुए हमले में विष्णु और उसके साथ आ रहा सुमित उर्फ विष्णु प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। विष्णु ने बताया कि हमलावर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर रहे थे। उन्होंने देसी बम से भी हमले किए। हमलावर पुलिस लाइन में रहते हैं और पुलिस कर्मियों के बेटे हैं। ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर भेजे गए जेल, पुलिस ने मुंबई से किया था गिरफ्तार