- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मेरठ
- मेरठ: शादी की पहली रात ही घर से गायब हुआ दूल्हा, तीन दिन बाद हरिद्वार में मिला, परिवार में मचा हड़कं...
मेरठ: शादी की पहली रात ही घर से गायब हुआ दूल्हा, तीन दिन बाद हरिद्वार में मिला, परिवार में मचा हड़कंप
मेरठ। मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में शादी की पहली रात ही मानसिक तनाव के कारण घर से निकल गये एक दूल्हे को पुलिस ने तीन दिन बाद हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में वह रात में गंगनहर के पास घूमता दिखाई दिया था, जिसके बाद आशंका जताई गई कि उसने कोई आत्मघाती कदम न उठा लिया हो। हालांकि, उसका कोई पता नहीं चल सका। सूत्रों के अनुसार सोमवार एक दिसंबर की सुबह मोहसिन ने हरिद्वार में एक राहगीर के फोन से अपने पिता को कॉल कर बताया कि वह वहां है और घर लौटना चाहता है।
सूचना मिलते ही मेरठ पुलिस, मोहसिन के पिता और परिजन हरिद्वार पहुंचे एवं उसे अपने साथ ले गये। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में मोहसिन ने पुलिस को बताया कि वह सुहागरात को लेकर घबराहट और मानसिक दबाव में था, इसलिए घर से निकल गया एवं बस से हरिद्वार पहुंच गया, जहां रेलवे स्टेशन के आसपास उसने तीन रातें बिताईं।
सरधना के थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि दरअसल घटना के दिन मोहसिन ने दोस्तों के कहने पर कोई दवा खा ली जिससे उसे बेचैनी होने लगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि मोहसिन को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
