- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मैनपुरी
- Mainpuri News: कथा के दौरान प्रेमी ने युवती को घर से ले जाकर मचाया हड़कंप, परिवार ने पुलिस से लगाई म...
Mainpuri News: कथा के दौरान प्रेमी ने युवती को घर से ले जाकर मचाया हड़कंप, परिवार ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र के एक गांव में परिवार द्वारा आयोजित कथा के दौरान एक चौंकाने वाली घटना घटी। कथा में व्यस्त परिजनों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उनकी बेटी चुपके से प्रेमी के साथ घर से निकल जाएगी।
परिजन कथा में व्यस्त, युवती गायब
काफी खोजबीन के बाद थाने पहुंचे परिजन
कथा के समापन के बाद जब युवती कहीं नजर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि सुखेंद्र यादव युवती को लेकर गायब हो गया है। इस जानकारी के बाद परिजन तुरंत थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
परिजनों ने थाने में तहरीर देकर युवती की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच और युवती की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों को युवती के साथ अनहोनी का डर सता रहा है।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस टीम आरोपी और युवती की जल्द से जल्द तलाश करने में जुटी हुई है।