योगी का विपक्ष पर तीखा प्रहार – "महाकुंभ का विरोध करने वाले चुपके से स्नान कर आए"

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ पर विपक्ष के हमलों का जोरदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के आयोजनों को भव्यता से करना कोई अपराध नहीं है। अगर यह अपराध है, तो हमारी सरकार इसे करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

महाकुंभ के विरोध पर विपक्ष को दिया करारा जवाब

विपक्ष द्वारा महाकुंभ पर चर्चा कराए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा "ये लोग महाकुंभ का विरोध पहले दिन से कर रहे थे। जिन लोगों ने रात में चुन-चुनकर बस्तियों को लूटा, वही आज नसीबों के मारों की बात कर रहे हैं।"

यह भी पढ़े - लखीमपुर में बिजली संकट गहराया: सात दिन तक सात घंटे की कटौती, गर्मी में हाहाकार

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कुंभ के खर्च और भव्यता पर सवाल उठा रहे थे, वे खुद चुपके से स्नान कर आए।

"अफवाहों के सहारे जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष"

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि काहिरा और नेपाल के वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर अफवाह फैलाई गई। झारखंड की घटनाओं को प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर दिखाया गया। विपक्ष कुंभ की भीड़, व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की आस्था पर सवाल उठा रहा है, जबकि अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।

योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा "जब आप आस्था के खिलाफ अनर्गल बातें करते हैं, तो यह 56 करोड़ श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।" "जो लोग विरोध कर रहे थे, वे खुद चुपके से स्नान कर आए" मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर लिखी गई भाषा उनके संस्कारों को दर्शाती है। उन्होंने कहा "ये लोग अकबर का किला जानते थे, लेकिन अक्षयवट और सरस्वती कूप को नहीं जानते थे।"

इसके अलावा, योगी ने सपा के सहयोगी दलों पर भी हमला किया लालू प्रसाद यादव को महाकुंभ फालतू लगता है। सपा की एक नेत्री जया बच्चन ने कहा था कि शवों को गंगा में बहा दिया गया, जिससे पानी प्रदूषित हो गया।

विपक्षी दलों ने कुंभ को "मृत्यु कुंभ" कहकर अपमान किया। "महाकुंभ में कोई भूखा नहीं गया" योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज, काशी और अयोध्या ने ‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा को जीवंत कर दिखाया। महाकुंभ में जो भी आया, वह भूखा नहीं गया। मुख्यमंत्री ने शिवपाल यादव की ओर देखते हुए मज़ाकिया लहजे में कहा "भतीजे (अखिलेश यादव) तो स्नान कर गए, लेकिन चाचू (शिवपाल) को छोड़ गए।"

विपक्ष की मांगों पर सरकार का रुख स्पष्ट

विधानसभा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं डॉ. राकेश कुमार वर्मा और संग्राम यादव ने आरोप लगाया कि महाकुंभ में अव्यवस्था रही और सरकार को मृतकों के सही आंकड़े जारी करने चाहिए।

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी कुंभ में लापरवाही का आरोप लगाकर इस पर चर्चा कराने की मांग की।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि सरकार कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह से जिम्मेदार है, और जो भी गुनहगार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया और गाजीपुर को मिली नई सौगात, 22 अप्रैल से शुरू होगी एक और स्पेशल ट्रेन – जानें रूट और टाइम टेबल बलिया और गाजीपुर को मिली नई सौगात, 22 अप्रैल से शुरू होगी एक और स्पेशल ट्रेन – जानें रूट और टाइम टेबल
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04030/04029 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी,...
Ballia News: चंद्रशेखर हाफ मैराथन में मुजफ्फरनगर के अक्षय ने मारी बाज़ी, खेल मंत्री ने किए बड़े ऐलान
Amethi News: चलती कार से उतरा दूल्हा, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
Hardoi News: बारात में गीत बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प, लाठी-डंडे और पथराव में कई घायल
Gonda News: संजय सेतु की मरम्मत के चलते करनैलगंज में भारी जाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानियां

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.