- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- योगी का विपक्ष पर तीखा प्रहार – "महाकुंभ का विरोध करने वाले चुपके से स्नान कर आए"
योगी का विपक्ष पर तीखा प्रहार – "महाकुंभ का विरोध करने वाले चुपके से स्नान कर आए"

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ पर विपक्ष के हमलों का जोरदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के आयोजनों को भव्यता से करना कोई अपराध नहीं है। अगर यह अपराध है, तो हमारी सरकार इसे करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
महाकुंभ के विरोध पर विपक्ष को दिया करारा जवाब
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कुंभ के खर्च और भव्यता पर सवाल उठा रहे थे, वे खुद चुपके से स्नान कर आए।
"अफवाहों के सहारे जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष"
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि काहिरा और नेपाल के वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर अफवाह फैलाई गई। झारखंड की घटनाओं को प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर दिखाया गया। विपक्ष कुंभ की भीड़, व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की आस्था पर सवाल उठा रहा है, जबकि अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।
योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा "जब आप आस्था के खिलाफ अनर्गल बातें करते हैं, तो यह 56 करोड़ श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।" "जो लोग विरोध कर रहे थे, वे खुद चुपके से स्नान कर आए" मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर लिखी गई भाषा उनके संस्कारों को दर्शाती है। उन्होंने कहा "ये लोग अकबर का किला जानते थे, लेकिन अक्षयवट और सरस्वती कूप को नहीं जानते थे।"
इसके अलावा, योगी ने सपा के सहयोगी दलों पर भी हमला किया लालू प्रसाद यादव को महाकुंभ फालतू लगता है। सपा की एक नेत्री जया बच्चन ने कहा था कि शवों को गंगा में बहा दिया गया, जिससे पानी प्रदूषित हो गया।
विपक्षी दलों ने कुंभ को "मृत्यु कुंभ" कहकर अपमान किया। "महाकुंभ में कोई भूखा नहीं गया" योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज, काशी और अयोध्या ने ‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा को जीवंत कर दिखाया। महाकुंभ में जो भी आया, वह भूखा नहीं गया। मुख्यमंत्री ने शिवपाल यादव की ओर देखते हुए मज़ाकिया लहजे में कहा "भतीजे (अखिलेश यादव) तो स्नान कर गए, लेकिन चाचू (शिवपाल) को छोड़ गए।"
विपक्ष की मांगों पर सरकार का रुख स्पष्ट
विधानसभा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं डॉ. राकेश कुमार वर्मा और संग्राम यादव ने आरोप लगाया कि महाकुंभ में अव्यवस्था रही और सरकार को मृतकों के सही आंकड़े जारी करने चाहिए।
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी कुंभ में लापरवाही का आरोप लगाकर इस पर चर्चा कराने की मांग की।
हालांकि, मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि सरकार कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह से जिम्मेदार है, और जो भी गुनहगार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।