Lucknow News: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस

लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र के हैबतमऊ मवैया निवासी शालू पाल (30) की मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। काकोरी निवासी शालू की शादी नवंबर 2020 में स्कूल वाहन चालक नीरज पाल से हुई थी।

परिजनों को फोन पर मिली सूचना

मृतका के मामा विमलेश कुमार के अनुसार, सुबह 11 बजे शालू के ससुर ओमप्रकाश ने फोन कर बताया कि शालू ने आत्महत्या कर ली है। जब मायके वाले ससुराल पहुंचे, तो शालू का शव बेड पर पड़ा मिला। परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े - बलिया में जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शानदार शुभारंभ

पहले भी हो चुकी थी प्रताड़ना

परिजनों का कहना है कि पिछले साल दहेज प्रताड़ना से तंग आकर शालू मायके आ गई थी। अक्टूबर 2024 में समझा-बुझाकर उसे दोबारा ससुराल भेजा गया।

पति समेत परिवार पर केस दर्ज

इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शालू के पति, सास-ससुर, देवर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतका की ढाई साल की बेटी अवन्या भी है। मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.