Lucknow News: पत्नी ने चाकू मारकर की पति की हत्या, साक्ष्य मिटाने की कोशिश, गिरफ्तार

लखनऊ। इंदिरानगर बी-ब्लॉक निवासी शावेज (42) की पत्नी रजिया ने घरेलू विवाद के बाद चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। आरोप है कि वारदात के बाद रजिया ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की और ससुराल के लोगों के साथ मिलकर हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

घरेलू विवाद के बाद वारदात

गाजीपुर थानाध्यक्ष विकास राय के मुताबिक, शावेज अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर की दूसरी मंजिल पर रहता था। शुक्रवार रात करीब 9 बजे पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। कुछ देर बाद कमरे से रजिया की चीखने और रोने की आवाज सुनाई दी। अनहोनी की आशंका में परिवार के लोग ऊपर पहुंचे तो देखा कि शावेज खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। उसके सीने के बाईं ओर गहरा घाव था।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: गर्मी बढ़ी तो बदला स्कूलों का समय, अब सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक लगेंगी कक्षाएं

परिजनों ने तुरंत शावेज को शेखर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शावेज की मौत हो गई।

साक्ष्य मिटाने का आरोप

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। जांच के दौरान पुलिस को कमरे में खून साफ किए जाने के निशान मिले। इसके अलावा वॉशबेसिन में खून से सना चाकू बरामद हुआ। पुलिस को खून से सने कपड़े, बेडशीट, रुई और गोभी के पत्ते भी मिले।

हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश

आरोपी रजिया ने पुलिस, डॉक्टरों और ससुरालवालों को गुमराह करने की कोशिश की। उसने दावा किया कि विवाद के दौरान शावेज बॉक्स के कोने से टकराकर गिर गया, जिससे उसे गहरी चोट लग गई। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में रजिया ने कबूल किया कि उसने ही शावेज के सीने में चाकू मारा था।

शाम को साथ घूमने गए थे, फिर हुआ विवाद

परिजनों के अनुसार, शावेज और रजिया के बीच अक्सर विवाद होते थे, लेकिन कुछ देर बाद मामला शांत हो जाता था। शुक्रवार शाम 6 बजे दोनों साथ में घूमने भी गए थे और सबकुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन घर लौटने के बाद किसी बात पर फिर झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि हत्या तक पहुंच गया।

पोस्टमॉर्टम रोकने की कोशिश

घटना के बाद रजिया के मायके वाले लोहिया अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना देने और पोस्टमॉर्टम कराने से रोकने की कोशिश की। हालांकि, शावेज के पिता मोहम्मद रफीक की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया और गाजीपुर को मिली नई सौगात, 22 अप्रैल से शुरू होगी एक और स्पेशल ट्रेन – जानें रूट और टाइम टेबल बलिया और गाजीपुर को मिली नई सौगात, 22 अप्रैल से शुरू होगी एक और स्पेशल ट्रेन – जानें रूट और टाइम टेबल
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04030/04029 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी,...
Ballia News: चंद्रशेखर हाफ मैराथन में मुजफ्फरनगर के अक्षय ने मारी बाज़ी, खेल मंत्री ने किए बड़े ऐलान
Amethi News: चलती कार से उतरा दूल्हा, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
Hardoi News: बारात में गीत बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प, लाठी-डंडे और पथराव में कई घायल
Gonda News: संजय सेतु की मरम्मत के चलते करनैलगंज में भारी जाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानियां

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.