- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: दुष्कर्म के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस ने भेजा जेल
Lucknow News: दुष्कर्म के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस ने भेजा जेल

लखनऊ: दुष्कर्म के मामले में करीब छह महीने से फरार आरोपी ने पुलिस के दबाव में मंगलवार को वजीरगंज कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश में छापेमारी की। बढ़ते दबाव के चलते आरोपी ने मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया। मूल रूप से कानपुर नगर निवासी नावेद वर्तमान में उन्नाव के गंगाघाट शुक्लागंज में रहता था।
यौन शोषण का आरोपी शाहजहांपुर से गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले आरोपी बंटी कश्यप को हुसैनगंज पुलिस ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी करीब दो महीने से फरार था।
इंस्पेक्टर रामकुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़िता ने 27 दिसंबर 2024 को कोर्ट के आदेश पर हुसैनगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता का कहना था कि दो साल पहले बंटी कश्यप से उसकी जान-पहचान हुई थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और 20 हजार रुपये भी ऐंठ लिए। जब पीड़िता ने शादी का दबाव डाला, तो बंटी शादी से मुकर गया और फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी बंटी कश्यप पूर्व में भी शाहजहांपुर में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है।