लखनऊ : ब्लैकमेलिंग से परेशान क्लीनिक कर्मी ने की आत्महत्या, डॉक्टर समेत पांच पर केस दर्ज

लखनऊ। गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित एक क्लीनिक में कर्मचारी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक के जान देने का आरोप सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने क्लीनिक संचालक डॉक्टर, एक युवती और उसके परिजनों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, कॉल डिटेल, चैट और अन्य साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है।

मड़ियांव थाना क्षेत्र के नौबस्ता निवासी करुणा देवी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सूरज अवस्थी (21) कल्याणपुर में डॉ. विवेक श्रीवास्तव के क्लीनिक में काम करता था। 30 नवंबर को सूरज का शव क्लीनिक के अंदर फंदे से लटका मिला था। परिजनों ने इसे साजिश करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़े - कानपुर दौरे पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कई कार्यक्रमों में की शिरकत, SIR अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा

मां का आरोप है कि साजिश के तहत सूरज की पहचान खुशी नामक युवती से कराई गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और शारीरिक संबंध भी हुए। इसके बाद सूरज पर शादी का दबाव बनाया जाने लगा। जब उसने शादी से इनकार किया तो दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी गई। आरोप है कि शादी न करने की सूरत में 10 लाख रुपये और जेवरात की मांग भी की गई।

करुणा देवी के अनुसार, सूरज ने यह बात कई बार परिवार को बताई थी। बदनामी के डर से वह लगातार तनाव में रहता था और गुमसुम रहने लगा था। परिजनों का कहना है कि इसी मानसिक प्रताड़ना के चलते उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर डॉ. विवेक श्रीवास्तव, खुशी मिश्रा, उसके पिता संजय मिश्रा, गीता मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.