मदरसा शिक्षा परिषद के पूर्व रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह निलंबित, विभागीय जांच शुरू करने का आदेश

लखनऊ: मदरसा शिक्षा परिषद के पूर्व रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह को शासन ने निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है। सोमवार देर शाम को यह कार्रवाई कुशीनगर के हाटा से भाजपा विधायक मोहन वर्मा की शिकायत पर की गई है। विधायक ने मुख्यमंत्री से दो शिक्षकों के फर्जी अंक पत्र के सत्यापन में गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच पूरी होने पर उनको बर्खास्त भी किया जा सकता है।

कुशीनगर जनपद के मदरसा तेगिया शरीफिया नुरूल उलूम शाहपुर के दो शिक्षक साबिर अली अंसारी एवं जाकिर हुसैन अंसारी ने फर्जी अंक पत्र के आधार पर नौकरी हासिल की। दोनों शिक्षकों के अंक पत्र का सत्यापन कराने की मांग मदरसा गौसिया फैजुल उलूम महियरवां, दुदहीं के लिपिक अनवर हुसैन द्वारा की गई। तत्कालीन रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने अपने कार्यालय द्वारा जारी पत्र संख्या-916 में जाकिर हुसैन की कामिल वर्ष 2014 व साबिर अली की आलिम वर्ष 2014 के अंक पत्रों का मिलान मुख्य परीक्षा अभिलेख से कराया जो पूर्णतया असत्य एवं फर्जी पाया गया। इसके बाद भी इन शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 

यह भी पढ़े - Encounter in Ballia: पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

cats

हाटा के विधायक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत 
इसकी जानकारी होने पर कुशीनगर जनपद के हाटा से भाजपा विधायक मोहन वर्मा ने पिछले वर्ष मई में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। जिसमें पूर्व रजिस्ट्रार व इस मामले से संबंधित सभी तथ्यों की जांच एसआईटी से कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच का आदेश जारी हुआ। शुरूआती जांच में पूर्व रजिस्ट्रार दोषी पाए गए। इस आधार पर तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित कर दिया गया।  

शासन को भटकाने का किया था प्रयास 
दोनों शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख फर्जी पाये जाने के बाद भी तत्कालीन रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने कार्रवाई नहीं की। न ही दोनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया। विधायक का आरोप है कि दोनों मदरसा शिक्षकों से मोटी रकम लेकर अपने कार्यकाल में 26 जुलाई 2022 को दस्तावेज को सही बता दिया गया। साथ ही शासन का ध्यान भटकाने के लिए बिना कोई कारण बताए अपने कार्यालय में तैनात लिपिक अरूण कुमार तिवारी और राकेश को 27 जुलाई 2022 को निलंबित कर दिया। मामला शांत होने के बाद रजिस्ट्रार ने दोनों को बहाल भी कर दिया।

खबरें और भी हैं

Latest News

एसपीजेआईएमआर, मुंबई के प्रीतिश वाधवा, स्तुति राजेश शाह और ईशान शर्मा ने 'एसबीआई लाइफ़ आइडिएशनएक्स 2.0 नेशनल चैंपियन' का खिताब जीता एसपीजेआईएमआर, मुंबई के प्रीतिश वाधवा, स्तुति राजेश शाह और ईशान शर्मा ने 'एसबीआई लाइफ़ आइडिएशनएक्स 2.0 नेशनल चैंपियन' का खिताब जीता
दिल्ली, नवंबर 2025: देश के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमा प्रदाताओं में से एक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपने राष्ट्रीय...
‘कंगुवा’ की अद्भुत दुनिया में कदम रखने के लिए हो जाइए तैयार, अनमोल सिनेमा पर पहली बार, शनिवार, 8 नवंबर, शाम 7:30 बजे
लुधियाना से गिरफ्तार: रवि किशन को धमकी देने वाला आरोपी सरेआम कह रहा था, "बिहार आओगे तो गोली मार दूँगा"
आयुष्मान पोर्टल में बड़ा घोटाला, 300 फर्जी कार्ड बने; सांचीज के अफसरों पर संदेह गहराया
Barabanki Road Accident: ट्रक और अर्टिगा की भिड़ंत में छह की मौत, दो गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.