Childrens Day 2023: बाल दिवस पर बच्चों के बीच सीएम योगी, खिंचवाई ग्रुप फोटो, दी शुभकामनाएं

लखनऊ। भारत के पहले प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आज जयंती है। जिसे पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बाल दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गोरखनाथ में मंदिर में बच्चों से मुलाकात की और उनहें शुभकामनाएं दी हैं। 

गोरखनाथ मंदिर में बाल दिवस के मौके पर ताइक्वांडो के बच्चों से सीएम योगी ने  मुलाकात की और उनका दुलार किया और हौसला बढ़ाया। इस दौरान बच्चों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गुलाब का फूल भेंट किया। इस दौरान सीएम योगी बच्चों के साथ ग्रुफ में फोटो भी खिंचवाई। बच्चे सीएम योगी के साथ काफी खुश नजर आए।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: निर्मलनगर में 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

इससे पहले सीएम योगी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, राष्ट्र की आशा, आकांक्षा और उन्नति के आधार, सभी प्रिय बच्चों को 'बाल दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं! हमारी सरकार बच्चों को संस्कारित शिक्षा, सुरक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनके समग्र विकास के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.