बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा

UP News : बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। यह सुरक्षा केंद्र सरकार द्वारा दी गई है। बता दें कि 2023 के आखिरी महीने में ही मायावती ने आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। इस सुरक्षा घेरा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, जिसमें 1 या 2 कमांडो शामिल होते हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जोरों-शोरों से लग गई हैं। बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं मायावती भी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं। उनके 28 साल के भतीजे आकाश आनंद भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। अब केंद्र सरकार ने आकाश को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा Z+ और Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देश के कुछ ही VIP और VVIP लोगों को दी जाती है।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: प्रयागराज में फिल्मी अंदाज में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस की छापेमारी में चार युवतियां समेत 7 गिरफ्तार

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.