- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: सिख समाज ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया, अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन के खिलाफ ज...
लखीमपुर खीरी: सिख समाज ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया, अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध
निघासन। गुरुद्वारे के दो सेवादारों की पगड़ी उछालकर और केश खींचकर पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। आरोपियों का शांतिभंग में चालान करने और एसडीएम के जमानत देने से भड़के भारी संख्या में सिख समाज के लोग मंगलवार को सड़कों पर उतर गए। गुरुद्वारे से नारेबाजी करते हुए उत्तराखंड और प्रदेश के कई जिलों से आए सिख समाज के पदाधिकारी भारतीय सिख संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवीर सिंह विर्क के साथ भारी संख्या में सिख समाज के लोग तहसील पहुंचे और एसडीएम का घेराव कर वहीं धरने पर बैठ गए।
ऐसे में आरोपियों को जमानत देकर छोड़ना समझ से परे है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर मामले को हल्के में ले रहा है और न्याय के नाम पर कटघरे में खड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की जमानत रद्द नहीं होती और एसडीएम राजीव निगम पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम और सीओ से कई सवाल-जवाब किए, लेकिन धरनास्थल पर मौजूद एसडीएम और सीओ शिवम प्रदर्शनकारियों के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे सके, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तहसील परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रशासन घटना पर कार्रवाई करेगा या सिर्फ पहरा लगाकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करेगा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धर्म से जुड़े व्यक्ति पर हमला, और फिर आरोपी रिहा। क्या यही न्याय है। सीओ शिवम कुमार ने सिख संगत के सामने दो दिन का समय मांगा। इस पर शाम को सहमति बनी। इस पर धरने को स्थगित कर दिया गया।
