लखीमपुर खीरी: सिख समाज ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया, अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध

निघासन। गुरुद्वारे के दो सेवादारों की पगड़ी उछालकर और केश खींचकर पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। आरोपियों का शांतिभंग में चालान करने और एसडीएम के जमानत देने से भड़के भारी संख्या में सिख समाज के लोग मंगलवार को सड़कों पर उतर गए। गुरुद्वारे से नारेबाजी करते हुए उत्तराखंड और प्रदेश के कई जिलों से आए सिख समाज के पदाधिकारी भारतीय सिख संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवीर सिंह विर्क के साथ भारी संख्या में सिख समाज के लोग तहसील पहुंचे और एसडीएम का घेराव कर वहीं धरने पर बैठ गए।

सिख संगत ने दो टूक कहा कि जब तक आरोपी जेल नहीं जाते और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होता। तब तक उनका धरना दिन रात जारी रहेगा। देर शाम प्रशासन के दो दिन का समय मांगने पर देर शाम तक चली वार्ता के बाद सहमति बन गई है। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। गुरुद्वारे से जुलूस के रूप में निकले भारी तादाद सिख समाज के लोग नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम का घेराव कर वहीं धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि धर्म से जुड़े व्यक्ति पर हमला कोई साधारण घटना नहीं, लेकिन प्रशासन इसे मज़ाक की तरह ले रहा है। राष्ट्रीय सिख संगठन के अध्यक्ष जसवीर सिंह विर्क और जसपाल सिंह पल्ला ने कहा कि यह घटना केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि हमारी धार्मिक भावनाओं का अपमान है। 

यह भी पढ़े - बलिया: युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, नदी में बाइक से बांधकर फेंका था शव

ऐसे में आरोपियों को जमानत देकर छोड़ना समझ से परे है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर मामले को हल्के में ले रहा है और न्याय के नाम पर कटघरे में खड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की जमानत रद्द नहीं होती और एसडीएम राजीव निगम पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम और सीओ से कई सवाल-जवाब किए, लेकिन धरनास्थल पर मौजूद एसडीएम और सीओ शिवम प्रदर्शनकारियों के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे सके, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।

 स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तहसील परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रशासन घटना पर कार्रवाई करेगा या सिर्फ पहरा लगाकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करेगा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धर्म से जुड़े व्यक्ति पर हमला, और फिर आरोपी रिहा। क्या यही न्याय है। सीओ शिवम कुमार ने सिख संगत के सामने दो दिन का समय मांगा। इस पर शाम को सहमति बनी। इस पर धरने को स्थगित कर दिया गया।   

खबरें और भी हैं

Latest News

बाराबंकी: शटडाउन के दौरान बहाल हुई बिजली आपूर्ति, काम करते समय खंभे से गिरा संविदाकर्मी बाराबंकी: शटडाउन के दौरान बहाल हुई बिजली आपूर्ति, काम करते समय खंभे से गिरा संविदाकर्मी
फतेहपुर/बाराबंकी। शटडाउन लेकर बिजली के खंभे पर चढ़कर खराबी सही कर रहा संविदाकर्मी अचानक आपूर्ति चालू होने से करंट का...
बाराबंकी: सऊदी में फंसे तीन युवकों ने लगाई वतन वापसी की गुहार, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
लखीमपुर खीरी: सिख समाज ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया, अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध
सीएम योगी और धर्मेंद्र प्रधान ने ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ का किया शुभारंभ, एल. मुरुगन बोले, हिंदी सीखना मेरा अधिकार
UP: वन-वे हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने बाइक और पिकअप को रौंदा, शेरकोट में तीन लोगों की मौत
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.