Kaushambi News: पड़ोसी ने रंजिशन युवक को किया लहूलुहान

Uttar Pradesh: कौशाम्बी जिले (Kaushambi) के चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावां गांव का सतराज यादव पुत्र स्व० मुनि चन्द मेहनत मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार की रात्रि करीब 8 बजे पीड़ित ने अपने चाचा के घर के सामने बगीचे में लिट्टी चोखा प्रोग्राम किया था। लिट्टी चोखा बनाने की तैयारी चल ही रही थी। उसी समय पीड़ित के पड़ोस का विमलेश उर्फ चुलबुल पुत्र देवानंद अपने तीन साथियों के साथ डण्डा व लोहे की सरिया लेकर पल्सर मोटरसाइकिल से पीड़ित के पास आये। पीड़ित को अकेला देख कर दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। पीड़ित ने गाली का विरोध किया तो दबंगों ने डण्डा व सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पीड़ित का शिर फट गया।

पीड़ित लहूलुहान की हालत में गिर पड़ा व मौके पर तड़पता रहा। पीड़ित के परिजनों को जानकारी हुई तो परिजनों ने मौके पर आकर आनन – फानन में निजी वाहन करके घायल पीड़ित को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। समय अनुसार इलाज होते ही घायल पीड़ित की जान बच गई। घायल पीड़ित ने चरवा थाना पहुंच कर नामजद्द व तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। चरवा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

यह भी पढ़े - Ballia News: विधवा के घर युवक ने की आत्महत्या, फंदे से लटकता मिला शव

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.