Kasganj News: भीषण आग से 10 झोपड़ियां खाक, गरीबों का आशियाना उजड़ा

कासगंज: ग्राम मनकापुर में मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने गरीबों के आशियाने छीन लिए। देखते ही देखते 10 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, जिससे उनमें रखा सारा सामान भी खाक हो गया। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया।

तेज हवा ने बढ़ाई आग की लपटें, मची अफरातफरी

आग लगते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। लोग पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती गई। दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक झोपड़ियों में रखा सारा सामान जल चुका था।

यह भी पढ़े - बलिया : एसपी ने बताई नए आपराधिक कानूनों की मुख्य विशेषताएं, एक नजर में जानें पूरी जानकारी

इनका आशियाना हुआ खाक

इस भीषण आग में गांव के हरिओम पुत्र हरि सिंह, विक्रम सिंह पुत्र ताराचंद, अखिलेश पुत्र सोनपाल, श्रीराम पुत्र होरीलाल, नरेश पाल पुत्र अनेक पाल, प्रीति पत्नी सर्वेश कुमार, मंगली पुत्र राम अवतार, कृपाल पुत्र चरण सिंह, सुनील पुत्र चरण सिंह और रामबेटी पत्नी होरीलाल की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग के कारण गरीब परिवारों का सारा सामान, कपड़े, बर्तन और अनाज भी नष्ट हो गया।

प्रशासन ने किया क्षति का आकलन

घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया। प्रशासन से प्रभावित परिवारों को सहायता दिलाने की मांग की जा रही है।

गरीबों के लिए यह हादसा किसी त्रासदी से कम नहीं। वे खुले आसमान के नीचे आ गए हैं और अब सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

साबरमती एक्सप्रेस में आर्मी जवान की हत्या, चलती ट्रेन में वारदात से मचा हड़कंप साबरमती एक्सप्रेस में आर्मी जवान की हत्या, चलती ट्रेन में वारदात से मचा हड़कंप
राजस्थान में बीकानेर होते हुए गुजर रही जम्मूतवी–साबरमती एक्सप्रेस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चलती...
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के कानपुर एम्युनिशन कॉम्प्लेक्स को मिला एसआईडीएम चैम्पियन अवॉर्ड 2025
एक दमदार कहानी को गानों के ज़रिए बयाँ करना एक भावुक और चुनौतीपूर्ण सफ़र था! इमरान हाशमी और यामी गौतम धर अभिनीत फ़िल्म ‘हक़’ के लिए गीत लिखने पर कौशल किशोर
डीलशेयर ने कंज़्यूमर फर्स्ट, वैल्यू ई-कॉमर्स रिलॉन्च के साथ लखनऊ में अपने कदम मजबूत किए
आईसीआईसीआई प्रु लाइफ ने ग्राहकों को जीएसटी लाभ दिया, जिससे बीमा सस्ता हुआ
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.