- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News : पुलिस के लिए सिरदर्द बने जिले के दो अपराधी, शिकंजा कसने को किया यह काम
Kanpur News : पुलिस के लिए सिरदर्द बने जिले के दो अपराधी, शिकंजा कसने को किया यह काम

Kanpur News : कानपुर पुलिस के लिए जिले के दो शातिर अपराधी सिरदर्द बन गए हैं। वे पुलिस के साथ लुका-छिपी का खेल रहे हैं और हाथ ही नहीं लग पा रहे हैं। अब पुलिस ने इन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इनाम दोगुना कर दिया है। देखिए कौन हैं ये शातिर अपराधी, जो बने हुए हैं पुलिस के लिए सिरदर्द।
इनाम किया गया दोगुना
यह था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों बर्रा में अपना दल से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव के स्वागत में बाइक रैली निकाली गई थी। इस रैली में हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने अपने साथियों आकाश द्विवेदी, साहिल सोनकर, शिवांग ठाकुर सहित कई लोगों के साथ पथराव कर दिया था। उसमें अपना दल की रैली में शामिल कई लोग चोटिल हो गए थे और काफी लोगों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे। हालांकि कानपुर की बर्रा पुलिस हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और उसके अन्य साथियों को तलाशने में जुटी हुई है। एक फरवरी को बर्रा पुलिस ने अजय ठाकुर के ऊपर 25,000 और अब 50,000 का इनाम घोषित कर दिया है। वहीं चकेरी के किसान बाबूराम सुसाइड केस का मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशु दिवाकर भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। किसान बाबूराम की पत्नी बिटान ने भाजपा नेता आशु दिवाकर व उसके अन्य साथियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और करोड़ों की संपत्ति को हड़पने को लेकर चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आंसू दिवाकर के 6 साथियों को अरेस्ट करके पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं, पुलिस ने फरार चल रहे आंसू के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।