Kanpur News: दहेज में एक्सयूवी न मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया, ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

कानपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न, बंधक बनाकर मारपीट और हत्या की साजिश का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ससुराल पक्ष दहेज में एक्सयूवी कार की मांग कर रहा था, जिसे पूरा न करने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इतना ही नहीं, ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया।

2023 में हुई थी शादी, ससुराल पहुंचते ही शुरू हुआ उत्पीड़न

पीड़िता, जो सिविल लाइंस की निवासी है, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि साल 2023 में उसका विवाह उड़ीसा में हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज के रूप में एक्सयूवी कार की मांग शुरू कर दी और मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करने लगे।

यह भी पढ़े - Ballia Greenfield Expressway: बलिया में ग्रामीणों ने रास्ते की मांग को लेकर रोका निर्माण कार्य

दिसंबर 2023 में ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला मायके लौट गई

महिला ने आरोप लगाया कि दिसंबर 2023 में उसके ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसके बाद वह मायके लौट गई। हालांकि, परिवार की प्रतिष्ठा के कारण बाद में सुलह की कोशिश हुई, और वह अपने भाई के साथ दोबारा ससुराल गई।

बंधक बनाकर पीटा, सुपारी देकर हत्या करवाने की कोशिश

महिला का कहना है कि जब वह अपने भाई के साथ दोबारा ससुराल पहुंची, तो ससुरालीजनों ने दोनों को बंधक बना लिया और बुरी तरह पीटा। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने भाड़े के हत्यारों से उनकी हत्या करवाने की भी कोशिश की। किसी तरह अपनी जान बचाकर वह मायके लौटी, जहां से उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी

महिला का आरोप है कि अब ससुरालीजन उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज, जांच जारी

कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.