Kanpur News: IIT की प्रोजेक्ट इंजीनियर से सहकर्मी ने की हैवानियत, शादी का झांसा देकर यौन शोषण, मारपीट और धमकी का आरोप

कानपुर : IIT कानपुर में साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट पर काम करने वाली एक महिला इंजीनियर ने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, IIT प्रशासन ने भी पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है।

एक साल तक किया यौन शोषण, शादी की बात पर मारपीट

मूल रूप से पूर्वोत्तर राज्य की रहने वाली पीड़िता IIT कानपुर में प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। उसने आरोप लगाया कि इंदौर निवासी सहकर्मी शुभम मालवीय ने शादी का झांसा देकर एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब उसने शादी की बात की तो आरोपी ने मारपीट की और धमकाया।

यह भी पढ़े - Lucknow Accident News: डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, बालकनी से गिरकर बुजुर्ग की संदिग्ध मौत

IIT प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई

पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी IIT प्रशासन को दी, जिसके बाद उसने कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही पीड़िता का मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराया जाएगा। IIT प्रशासन ने भी जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.