कानपुर: मंगल भवन विवाद से सांसद–महापौर में तनातनी, मामला राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचा, संगठन पैचअप में जुटा

विशेष संवाददाता, कानपुर l पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी और सांसद देवेंद्र सिंह भोले के बाद अब महानगर के सांसद रमेश अवस्थी और महापौर प्रमिला पांडे के बीच तनातनी से भाजपा नेतृत्व चिंतित है l मामला प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंच गया है और अब पैचअप की कोशिश है l

बृजेंद्र स्वरूप पार्क ग्राउंड पर नवनिर्मित मंगल भवन के उद्घाटन के पहले ही सांसद रमेश अवस्थी ने निर्माण पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की थी l विवाद तब बढ़ गया, ज़ब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने रमेश अवस्थी और प्रमिला पांडे में बहस हो गई l वहां सन्नाटा छा गया और यह दृश्य देख रक्षा मंत्री भी हैरत में थे l इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष और कानपुर से जुड़े तीनों जिलाध्यक्ष मौजूद थे l 

यह भी पढ़े - वाराणसी: चौकी इंचार्ज पर उत्पीड़न के आरोप, भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर दिया धरना

इस सबके बीच सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने भी मंगल भवन के लिए ज़मीन आवंटन और निर्माण पर सवाल उठाते हुए जांच के लिए शासन और स्थानीय अधिकारियों को चिठ्ठी लिख दी l इससे राजनीति और गरमा गई l सूत्र बताते हैं कि मामले में पैचअप की कोशिश हो रही है l महापौर प्रमिला पांडे ने सांसद रमेश अवस्थी को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी तो चर्चा रही कि यह दोनों के बीच जमी तल्ख़ी की बर्फ पिघलाने का कदम है l

उधर, संगठन स्तर पर भी मामला सुल्टाने के प्रयास किए जा रहे हैं l सूत्र बताते हैं कि यह मामला प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंच चुका है और दोनों ही पक्ष के समर्थक नेता अपने तर्क रख पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं l बताते हैं कि रमेश अवस्थी ने दिल्ली में राजनाथ सिंह सहित कुछ नेताओं से भेंट की तो इस मामले की भी चर्चा हुई l

कनवेंशन सेंटर के नामकरण पर भी विवाद

चुन्नीगंज में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर के नामकरण को लेकर भी सांसद रमेश अवस्थी और महापौर प्रमिला पांडे के बीच विवाद है l कन्वेंशन सेंटर का नामकरण महापौर प्रमिला पांडे स्व.सुषमा स्वराज के नाम पर तो रमेश अवस्थी सांसद रहे व्यापारी नेता स्व.श्याम बिहारी मिश्र के नाम पर करवाना चाहते हैं l इस मुद्दे पर भी दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी है l

मेरी व्यक्तिगत अदावत नहीं है, पर गलत है तो बोलूंगा

सांसद रमेश अवस्थी का कहना है कि महापौर प्रमिला पांडे से मेरी कोई व्यक्तिगत अदावत तो है नहीं, लेकिन अगर कहीं अनियमितता हुई है तो मामला ज़रूर उठाऊंगा l मेरी जनता के प्रति जवाबदेही है l रक्षा मंत्री जी के सामने भी मैं शांत था और अभी भी अपनी बात तर्क और विनम्रता से रखता हूं l 

सब ठीक हो जाएगा 

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का कहना है कि बड़ी पार्टी है, ऐसा हो जाता है l सभी की मंशा जनता की भलाई है l दोनों ही समझदार नेता हैं l दोनों से बात कर ली जाएगी l पार्टी की और भी बड़े काम हैं, सब एकजुट हैं l सभी अपना दायित्व निभा रहे हैं l

पारिवारिक मामला है, निपट जाएगा 

भाजपा के दक्षिण ज़िलाध्यक्ष शिवराम सिंह का कहना है कि कुछ चिंता तो है, लेकिन बात परिवार के बीच की है l अक्सर ऐसा हो जाता है, दोनों नेताओं के साथ बैठकर बात की जाएगी और पक्का सब ठीक हो जाएगा l 

चिंता की बात है, शीघ्र बैठक करेंगे 

भाजपा के उत्तर ज़िलाध्यक्ष अनिल दीक्षित का कहना है कि जो कुछ हुआ, उससे संगठन की चिंता स्वाभाविक है l सांसद जी अभी पुत्र के विवाह में व्यस्त हैं l शीघ्र ही बैठक करेंगे, जिसमें वे दोनों नेता भी रहेंगे l बैठ कर बातचीत से मामला सुलझा लिया जाएगा l

खबरें और भी हैं

Latest News

वाराणसी: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 13 लोग हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री जब्त वाराणसी: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 13 लोग हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री जब्त
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के सिगरा क्षेत्र में स्पा सेंटर में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस...
Ballia: फेफना खेल महोत्सव में प्रतिभा का जलवा, 100 मीटर दौड़ में पंकज और साक्षी ने किया पहला स्थान हासिल, कबड्डी फाइनल आज
Ballia: 4 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, तकनीशियन, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री सहित कई पदों पर होंगे चयन, जानें योग्यता और वेतन
Ballia: हैंडपंप विवाद में चाकूबाजी, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक व्यक्ति गंभीर घायल
Sanchar Saathi App विवाद: जासूसी के इल्ज़ामों पर सिंधिया का पलटवार, बोले, “ऐप को जब मन हो, डिलीट कर दो…”
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.