कानपुर: न लगाएं कचहरी के चक्कर, ऑनलाइन अदा कीजिए चालान

कचहरी में लोक अदालत 9 मार्च को

कानपुर। वाहनों के चालान, जुर्माने आदि के मामलों में लोगों को कोर्ट कचहरी के झंझट से निजात दिलाने के लिए एक सार्थक पहल हुई है। अब vcourts.gov.in वेबसाइट के जरिए लोग यातायात चालान जैसे मामूली जुर्माने का ऑनलाइन भुगतान कर भागदौड़ से बच सकेंगे।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में जनपद न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह ने लोक अदालत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से पारिवारिक विवाद, उत्तराधिकार, बैंक वसूली, मोबाइल नेटवर्क, वाणिज्यकर, मोटर वाहन के चालान आदि मामले आसानी से निपटाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े - Badaun News: सिंचाई करके लौट रहे किसान की कार की टक्कर से मौत, अस्पताल में तोड़ा दम

उन्होंने कहा कि कानपुर न्यायालय में लाखों मुकदमे लंबित हैं। ऐसे में नई वेबसाइट की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से मुख्यता यातायात संबधी चालानों का निस्तारण संभव होगा। वाहन स्वामी घर बैठे-बैठे वेबसाइट के माध्यम से चालान की रकम और सम्बंधित शुल्क जमा करके अपने वाहन रिलीज़ करा सकेंगे। इससे लोगों को तो राहत मिलेगी ही, न्यायालयों पर भी भार कम होगा। उन्होंने बताया कि कचहरी में अगली लोक अदालत 9 मार्च को लगेगी। वार्ता में जनपद न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शुभी गुप्ता भी मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.