Kanpur Dehat Murder: चचेरे भाई ने युवक की ईट से कुचलकर की नृशंस हत्या... इलाके में फैली सनसनी, आरोपी फरार

कानपुर देहात में चचेरे भाई ने युवक की ईट से कुचलकर हत्या कर दी।

कानपुर देहात में चचेरे भाई ने युवक की ईट से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

कानपुर देहात: शिवली कोतवाली क्षेत्र के नए पुरवा गांव में खेतों से जीन निकालना को लेकर के चचेरे भाई ने एक युवक की ईट से कुचलकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

कोतवाली क्षेत्र के नए पुरवा गांव निवासी अशोक पुत्र रामाधार 30 वर्ष खेती किसानी का कार्य करते थे। रविवार को वह अपने खेतों में पानी लगाए थे। जिसकी जीन अपने चचेरे भाई रोशन के खेतों से निकाल दी। जिससे आग बबूला होकर रोशन ने गाली गलौज करते हुए उसके सिर पर ईंट से वार कर अपने चचेरे भाई अशोक की हत्या कर दी।

यह भी पढ़े - Kanpur News: महिला का शव फंदे से लटका मिला, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंचे कोतवाल शिवनारायण सिंह सीओ तनु उपाध्याय ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी सीओ बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.