Kanpur Dehat News: मामूली बात पर कर दी हत्या… पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, बाल अपचारी समेत तीन गिरफ्तार

कानपुर देहात। अमराहट थाना क्षेत्र में करीब छह दिन पहले युवक की हत्या सिगरेट न पिलाने के उपजे विवाद को लेकर हुई थी। मामले में पुलिस ने बाल अपचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक पत्थर, बाइक व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। 

मूलरूप से जनपद औरैया के थाना फफूंद के गांव पाता व हाल पता ग्राम खोजाफूल थाना सिकंदरा निवासी इमरान (22) मामा के यहां खोजाफूल में रहकर सैलून की दुकान करता था। बीती 9 फरवरी को की रात वह घर से जाने के बाद देर रात तक घर नहीं लौटा था। दूसरे दिन शनिवार को उसका शव यमुना कैनाल में पड़ा मिला था। पास में ही खून से सना पत्थर पड़ा था।

यह भी पढ़े - कन्नौज : किसानों व पंचायत सदस्यों ने चकबंदी निरस्त करने की मांग तेज की, CM को भेजा हलफनामा

सूचना पर एएसपी, सीओ, फॉरेंसिक टीम ने छानबीन कर साक्ष्य जुटाए थे। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता मैनुद्दीन ने तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि बुधवार को अमराहट थाना प्रभारी जीतमल ने मुखबिर से जानकारी के आधार पर उक्त मामले के आरोपी विनय बाबू उर्फ चड्ढा निवासी ग्राम करियापुर थाना अमराहट व मनीष सिंह राजपूत निवासी ग्राम करियापुर थाना अमराहट जनपद तथा एक बाल अपचारी को घटना में प्रयुक्त एक पत्थर, एक चोरी की बाइक व मृतक के मूल आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग ग्राम खोजाफूल में 9 फरवरी की शाम करीब साढ़े आठ बजे फौजी की परचून दुकान पर सिगरेट पीने के लिए आए थे। वहीं पर मृतक खड़ा था। उन्होंने इमरान से सिगरेट पिलाने के लिए कहा, लेकिन उसने पैसे न होने की बात कही। नशे में होने के कारण अभियुक्त इमरान से गालीगलौज करने लगे। बाद में अभियुक्त उसे शराब पिलाने की बात कहकर बाइक से यमुना कैनाल नहर पंप के पास बनी पुलिया पर ले गए।

वहां गालीगलौज के पर विनय बाबू उर्फ चड्ढा ने पास में पड़े एक बडे़ पत्थर से इमरान के सिर पर जोर से मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। तब बारी बारी से तीनों ने मृतक के चेहरे पर पत्थर मार कर हत्या कर दी और उसके शव नहर में फेंक दिया। एएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

बस्ती में भीषण सड़क हादसा: अजमेर शरीफ जा रही तीर्थयात्रियों की बस ट्रक से भिड़ी, चार की मौत बस्ती में भीषण सड़क हादसा: अजमेर शरीफ जा रही तीर्थयात्रियों की बस ट्रक से भिड़ी, चार की मौत
बस्ती। बस्ती जिले में जायरीनों की एक बस की एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें चार लोगों...
“हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे…” प्रेमी का सनसनीखेज दावा—माता-पिता और चार बहनों ने मिलकर की प्रेमिका की हत्या
पंचायत चुनाव से पहले यूपी में हड़कंप, विकास कार्यों की सख्त जांच, प्रधान-सचिवों को नोटिस
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी को झटका, सोनिया–राहुल गांधी को बड़ी राहत
लखीमपुर खीरी का शारदा बैराज बनेगा वेलनेस व ईको-टूरिज्म का नया केंद्र, प्रकृति और स्वास्थ्य का अनूठा संगम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.