Kanpur Dehat News: मामूली बात पर कर दी हत्या… पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, बाल अपचारी समेत तीन गिरफ्तार

कानपुर देहात। अमराहट थाना क्षेत्र में करीब छह दिन पहले युवक की हत्या सिगरेट न पिलाने के उपजे विवाद को लेकर हुई थी। मामले में पुलिस ने बाल अपचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक पत्थर, बाइक व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। 

मूलरूप से जनपद औरैया के थाना फफूंद के गांव पाता व हाल पता ग्राम खोजाफूल थाना सिकंदरा निवासी इमरान (22) मामा के यहां खोजाफूल में रहकर सैलून की दुकान करता था। बीती 9 फरवरी को की रात वह घर से जाने के बाद देर रात तक घर नहीं लौटा था। दूसरे दिन शनिवार को उसका शव यमुना कैनाल में पड़ा मिला था। पास में ही खून से सना पत्थर पड़ा था।

यह भी पढ़े - Ballia News: सैनिक बेटे के अंतिम दर्शन को उमड़ा गांव, मासूम बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि

सूचना पर एएसपी, सीओ, फॉरेंसिक टीम ने छानबीन कर साक्ष्य जुटाए थे। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता मैनुद्दीन ने तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि बुधवार को अमराहट थाना प्रभारी जीतमल ने मुखबिर से जानकारी के आधार पर उक्त मामले के आरोपी विनय बाबू उर्फ चड्ढा निवासी ग्राम करियापुर थाना अमराहट व मनीष सिंह राजपूत निवासी ग्राम करियापुर थाना अमराहट जनपद तथा एक बाल अपचारी को घटना में प्रयुक्त एक पत्थर, एक चोरी की बाइक व मृतक के मूल आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग ग्राम खोजाफूल में 9 फरवरी की शाम करीब साढ़े आठ बजे फौजी की परचून दुकान पर सिगरेट पीने के लिए आए थे। वहीं पर मृतक खड़ा था। उन्होंने इमरान से सिगरेट पिलाने के लिए कहा, लेकिन उसने पैसे न होने की बात कही। नशे में होने के कारण अभियुक्त इमरान से गालीगलौज करने लगे। बाद में अभियुक्त उसे शराब पिलाने की बात कहकर बाइक से यमुना कैनाल नहर पंप के पास बनी पुलिया पर ले गए।

वहां गालीगलौज के पर विनय बाबू उर्फ चड्ढा ने पास में पड़े एक बडे़ पत्थर से इमरान के सिर पर जोर से मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। तब बारी बारी से तीनों ने मृतक के चेहरे पर पत्थर मार कर हत्या कर दी और उसके शव नहर में फेंक दिया। एएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रीति जी ज़िंटा का शानदार कमबैक, बनीं स्व डायमंड्स का नया चेहरा प्रीति जी ज़िंटा का शानदार कमबैक, बनीं स्व डायमंड्स का नया चेहरा
दिल्ली, अक्टूबर 2025: भारत के मशहूर फाइन ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक, स्व डायमंड्स ने एक नई उपलब्धि हासिल की...
कौन हैं 'एक दीवाने की दीवानियत' के म्यूज़िकल हिट्स के पीछे के डेब्यू प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग
मां बनाम बेटी: सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में परिवार बंटा दो हिस्सों में — देखें सुम्बुल खान और नेहा मेहता के किरदारों में तीखा टकराव
Lucknow News : 11वीं की छात्रा से गैंगरेप के आरोपी को मुठभेड़ में गोली लगी, एक घायल, दो फरार
Gorakhpur News : सोते समय जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या, बांसगांव में मचा हड़कंप
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.