जिंदा नहीं मिलेंगे... कहकर नदी में कूदा सिपाही

हरदोई : जिले के पीलीभीत में तैनात सिपाही शनिवार देर रात सांडी थाना क्षेत्र में बरौलिया पुल से गर्रा नदी में कूद गया। नदी में कूदने से पहले सिपाही ने अपने पिता को फोन भी किया था। पिता ने 15 दिन पहले सिपाही का निलंबन होने की जानकारी दी है।

पिता का कहना है कि इसके चलते वह अवसाद में था और खुदकुशी कर ली। अरवल थाना क्षेत्र के खड्डीपुरचैन सिंह निवासी रामू सिंह वर्ष 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती पीलीभीत पुलिस लाइन में थी। रामू ने शनिवार देर रात बरौलिया स्थित गर्रा नदी के पुल पर जाकर अपने पिता देवेंद्र सिंह को फोन किया।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: जौनपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, परिजनों में कोहराम

फोन पर उनसे कहा कि आज जिंदा नहीं मिलेंगे। सांडी गर्रा पुल पर हैं। इसके बाद आधार कार्ड व अन्य सामान पुल पर रखकर नदी में छलांग लगा दी। रविवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.