विवाद में पुत्र की मौत, पुलिस ने चिता से अवशेषों को लिया कब्जे में ; पिता गिरफ्तार

UP News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद अंतर्गत पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गालंद गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को खंगाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले में मृतक के पिता को भी हिरासत में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परमेंन्द्र उर्फ पप्पू (36) पुत्र वीरपाल (निवासी : गालंद, पिलखुवा) शराब पीने का आदी था, जो बुधवार की रात शराब पीकर घर पहुंचा। उसका पिता वीरपाल से विवाद हो गया। जब वीरपाल ने शराब पीने से इंकार किया तो परमेंन्द्र आग बबूला हो गया और उसने अपने पिता पर हमला कर दिया। इस दौरान गला दबाकर अपने पिता की हत्या का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह पिता ने अपना बचाव किया और दोनों के बीच हुई हाथापाई के दौरान परमेंन्द्र के सिर में फावड़ा लग गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसी को शक ना हो, इसके चलते परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं गांव वालों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद सीओ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने चिता से अवशेषों को कब्जे में ले लिया और परमेंन्द्र के पिता वीरपाल को गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.