SP को नहीं पहचान पाए पुलिसकर्मी, रिश्वत लेते हुए दो सिपाही गिरफ्तार

हापुड़। सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक से कच्चे नारियल दूसरे ट्रक में रखवाने के नाम पर मारवाड़ पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने ट्रक मालिक से एक लाख रुपये की रिश्वत मांग दी। शिकायत पर एसपी अभिषेक वर्मा सादे कपड़ों में चौकी पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने एसपी के सामने ही रिश्वत के ₹9000 रुपये ले लिए। फिर क्या था, एसपी ने पिलखुवा कोतवाल को मौके पर बुलाकर दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कराया। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के दुवलधन थाना बेरी जिला झज्जर निवासी कप्तान सिंह का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। बुधवार को ट्रक चालक सन्नू खान (निवासी जाहर खेडा जिला अलवर राजस्थान) मददुर कर्नाटक के साथ कच्चा नारियल भरकर मुरादाबाद के लिए जा रहे थे। पिलखुवा फ्लाईओवर के ऊपर ट्रक पंचर हो गया। इसी बीच, पीछे से आई रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। पिलखुवा की मारवाड़ चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रक को चौकी पर लाकर खड़ा कर लिया।

यह भी पढ़े - महिला दरोगा और सिपाही रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

आरोप है कि मारवाड़ चौकी पर तैनात सिपाही गौरव और यशवीर ने क्षतिग्रस्त ट्रक से नारियल दूसरे ट्रक में पलटी कराने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की। ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक में लाखों रुपये का माल था, जो चार-पांच दिन देर होने पर खराब हो जाता। इसी का हवाला देेते हुए पुलिसकर्मियों ने उससे रिश्वत मांगनी शुरू कर दी। बाद में 25 हजार रुपये देने तय हुए।

एसपी से ट्रक मालिक के पुत्र ने की शिकायत

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों के रिश्वत मांंगने पर ट्रक मालिक के पुत्र मनींदर ने पुलिसकर्मियों से फोन पर बात की। उसके बाद मामला 25000 में तय हुआ। मनींदर ने बुधवार रात करीब 10.30 बजे एसपी अभिषेक वर्मा को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। फिर, एसपी ने पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई। एसपी अभिषेक वर्मा ने करीब 12.30 बजे सादा कपड़ों में निजी कार से मारवाड़ पुलिस चौकी पहुंचे। यहां चौकी से कुछ दूर पहले ही मनींदर व उसके साथ मौजूद लोगों को चौकी पहुंचकर रुपये देने के लिए कहा। इन लोगों के साथ एसपी भी चौकी पहुंच गए, जहां दोनों पुलिसकर्मी मौजूद थे। दोनों ने 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। उन्हें नौ हजार रुपये दे दिए गए, बाकी पैसे कुछ देर बाद देने की बात हुई। बड़ी बात यह रही कि एसपी को पुलिसकर्मी पहचान ही नहीं पाए और उनके सामने ही रिश्वत की डील हुई। घटना से गुस्साए एसपी ने तुरंत पिलखुवा कोतवाल नीरज कुमार को बुलाया और दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘संकल्प रंगोत्सव’ 26 से 28 दिसंबर तक बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘संकल्प रंगोत्सव’ 26 से 28 दिसंबर तक
बलिया। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह...
बलिया के अतुल सिंह का इंडियन कोस्ट गार्ड में सहायक कमांडेंट पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
गोंडा में प्रेमी युगल की दर्दनाक मौत: युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, युवक का शव पेड़ से लटका मिला
बलिया: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण किया, तीन महान विभूतियों की प्रतिमाओं का किया अनावरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.