यूपी को कुशल मानव संसाधन का हब बनाने की तैयारी, CM योगी बोले— सरकार युवाओं के ‘स्केल’ को ‘स्किल’ से जोड़ रही है

लखनऊ/गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश का सबसे युवा राज्य यूपी है। यहां के युवाओं की प्रतिभा के कारण दुनिया भर में मांग है। सरकार का लक्ष्य है कि यूपी को कुशल मानव संसाधन का वैश्विक हब बनाया जाए। युवाओं के ‘स्केल’ को ‘स्किल’ से जोड़कर उन्हें बदलते औद्योगिक माहौल के अनुरूप तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मंगलवार को पिपरौली ब्लॉक के नरकटहा क्षेत्र में नवनिर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह आईटीआई पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर फंड के तहत 18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। संस्थान का संचालन प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 55–60 प्रतिशत आबादी युवा है, जो किसी भी राज्य की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास स्केल है, हमारी जिम्मेदारी है कि इसे स्किल में परिवर्तित किया जाए।

यह भी पढ़े - सीतापुर: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर डीएम का बड़ा एक्शन, एएनएम व आंगनबाड़ी कर्मी को सेवा समाप्ति नोटिस, कई कर्मचारियों का वेतन रोका

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार उद्योगों की मांग के अनुरूप ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षित कर रही है। गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में नाइलिट सेंटर के माध्यम से आधुनिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे युवाओं का कैम्पस चयन स्थानीय उद्योगों में ही हो सके। उन्होंने कहा कि पावरग्रिड द्वारा निर्मित आईटीआई में भी उद्योगों की मांग के अनुरूप पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते आठ वर्षों में गीडा में 12 से 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिससे 50 हजार युवाओं को रोजगार मिला है। कई नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं, जिनमें गैलेंट, अंकुर, गीता प्रेस की इकाइयां और धुरियापार में सीमेंट फैक्ट्री शामिल हैं। कार्यक्रम में मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायकगण व पावरग्रिड के अधिकारी उपस्थित रहे।

150 से अधिक आईटीआई होंगे अत्याधुनिक

योगी ने बताया कि राज्य सरकार टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर 150 से अधिक आईटीआई को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ रही है। दीर्घकालिक प्रशिक्षण योजनाओं में इलेक्ट्रिक व्हीकल, एडवांस्ड सीएनसी मशीन, इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग और 3डी प्रिंटिंग जैसे ट्रेड शामिल हैं। अल्पकालिक योजनाओं में इलेक्ट्रिक व्हीकल मेंटेनेंस, वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन, ऑटोमेटेड वेल्डिंग और मैन्युफैक्चरिंग के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। अनस्किल्ड युवा कम मानदेय पाता है, स्किल्ड होगा तो स्वयं उसकी आय दोगुनी–तिगुनी हो जाएगी।

पराली से आय बढ़ाने का नया मॉडल

मुख्यमंत्री ने किसानों को संदेश देते हुए कहा कि पराली अब आय का माध्यम बन चुकी है। धुरियापार में इंडियन ऑयल का कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट स्थापित होने से किसानों को पराली के बदले भुगतान मिलेगा और प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। योगी ने कहा कि कुशीनगर में बन रहे कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और गोरखपुर के वेटरिनरी कॉलेज से फिशरीज सेक्टर को नई तकनीकी ट्रेनिंग मिलेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

शर्मनाक हरकत : नहाती साली का जीजा ने छुपकर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल शर्मनाक हरकत : नहाती साली का जीजा ने छुपकर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल
सीबीगंज। एक किशोरी की उसके बहनोई ने नहाते समय अश्लील वीडियो बना ली। अब वह ससुराल वालों से वीडियो वायरल...
एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV फुटेज का दुरुपयोग : टोल मैनेजर ने कपल के प्राइवेट मोमेंट वायरल किए, चार आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ : सड़क पर मयखाना बनाते युवकों पर पुलिस की सख्ती, अभियान चलाकर किए चालान; नशेबाजी और हुड़दंगियों पर हुई कार्रवाई
यूपी को कुशल मानव संसाधन का हब बनाने की तैयारी, CM योगी बोले— सरकार युवाओं के ‘स्केल’ को ‘स्किल’ से जोड़ रही है
पुराने लखनऊ में लगेगी 65 फीट ऊंची अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा, लाइटिंग में दिखेगा वस्त्रों के रंग बदलने का अनोखा नज़ारा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.