गाजीपुर: रोटरी क्लब तथा इनर व्हील क्लब ने किया वृक्षारोपण

गाजीपुर। रोटरी क्लब गाजीपुर तथा इनर व्हील क्लब गाजीपुर द्वारा “पेड़ लगाओ, पृथ्वी बचाओ” के दृष्टिगत संयुक्त रूप से वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जनपद के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा उसके बगल के बगीचे में किया गया| इनर व्हील क्लब के अध्यक्षा विनीता सिंह ने क्लब एवं क्लब की सदस्यों ने उनके नाम से मंदिर के बगल में फलदार आम का पौधा लगाया| कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला वन अधिकारी प्रदीप कुमार भी आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के कारणवश उपस्थित नहीं हो सकें| उनकी अनुपस्थिति में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सैयद जीशान जिया ने क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर उनके नाम से पौधा लगाया| इस कार्यक्रम में लगभग 101 छायादार और आम मरूद, कटहल के फलदार पौधों का रोपण किया गया|

c5cadc6f-a6b1-4916-99ea-5abd1a2f1824-768x576

यह भी पढ़े - बुलंदशहर: छत पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव कविन्द्र नाथ शर्मा ने वृक्षारोपण के लाभ व पर्यावरण में वृक्षों के महत्व पर एक कार्यशाला का आयोजन कर अपने विचार व्यक्त किया| रोटरी अध्यक्ष सैयद जीशान जिया ने बताया कि उनकी संस्था रोटरी क्लब प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्य करती रहेगी तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन अनवरत करते रहेगी | इस अवसर इनर व्हील क्लब के अध्यक्षा विनीता सिंह ने बताया कि कोविड काल के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि हर व्यक्ति अपने आस-पास कम से कम 5 वृक्ष लगाये तथा उनकी देख-भाल करें | इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने 10-10 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया|

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के तरफ से अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया व सचिव रो० विनीता सिंह तथा डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह एवं चेयरमैन ट्री प्लांटेशन – रो० संजय राय के अतिरिक्त राजेश प्रसाद, रो० उमेश चन्द्र राय, रो० असित सेठ, रो०सी०पी० चौबे, रो० शाश्वत सिंह, रो० विनय कुमार सिंह, रो०अजय सर्राफ, रो० सलीम अंसारी, रो० अरविन्द शर्मा, रो० संजर नासिर, रो० श्रवण कुमार सिंह, रो० बरुन कुमार अग्रवाल, रो० कुमार परिमल, रो० ओम सिंह, रो० अमित रस्तोगी, रो० रोशन केजरीवाल, रो० ओम नारायण सैनी व इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा विनीता सिंह, सचिव राजश्री सिंह के अतिरिक्त मंजू सेठ, रूबी संजर, प्रीति रस्तोगी, प्राची सिंह, सरिता सेठ, साक्षी जयसवाल, तथा अंकिता सिंह तथा अतिथिगण स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव कविन्द्र नाथ शर्मा, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य वी० के० राय वैभव सिंह, अजय राय, समीर राय, डॉ० अवधेश नारायण राय सहित क्रिकेट पेर्फोर्मस सेण्टर के संजय यादव, पवन राय व समस्त खिलाड़ी उपस्थित थे | अतिथियों का स्वागत रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय तथा धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह ने किया|

खबरें और भी हैं

Latest News

पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है
नई दिल्ली, सितम्बर, 2025: पैनेशिया बायोटेक द्वारा किए गए एक व्यापक 90-दिवसीय राष्ट्रव्यापी पोस्ट-मार्केटिंग अवलोकन अध्ययन के परिणामों के अनुसार...
मऊ के फ़त्तहपुर सीएचसी पर अवैध वसूली के आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आंदोलन की चेतावनी
UP IPS Transfer: यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के कप्तान बदले
Varanasi News: पीड़ित दरोगा की पत्नी बोलीं- हमें न्याय चाहिए, अंतरात्मा को गहरी चोट लगी है
बहराइच में बड़ा हादसा: सरयू नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, गांव में मातम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.