फिरोजाबाद: टूंडला टोल प्लाजा पर भिड़ गए युवा मोर्चा के पदाधिकारी और टोल कर्मी, युवा मोर्चा ने लगाया जाम.

फिरोजाबाद: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टूंडला टोल प्लाजा  पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और टोल प्लाजा कर्मी आमने-सामने आ गए टूंडला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार के मुताबिक युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित तिवारी टोल प्लाजा पर पहुंचे।

उन्होंने अपना परिचय देते हुए टोलकर्मी को बैरियर हटाने को कहा, लेकिन टोल कर्मी ने भाजपा एवं मोर्चा के नगर अध्यक्ष को टोल प्लाजा का शुल्क अदा करने के लिए कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष द्वारा लगातार अपना परिचय देने के बावजूद जब टोल प्लाजा कर्मी ने बैरियर नहीं खोला तो इस बात को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश शर्मा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता टोल पर पहुंच गए और जोरदार हंगामा काटने लगे।

यह भी पढ़े - Lucknow News: जमीन के नाम पर 8.80 लाख की ठगी, प्रॉपर्टी डीलर पर FIR दर्ज

पुलिस के मुताबिक भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष द्वारा टोल प्लाजा मैनेजर को बाहर बुलाकर बात करने की बात कही लेकिन टोल प्लाजा मैनेजर भी बाहर नहीं पहुंचे मामले में तूल पकड़ लिया और लगभग 1 घंटे के लिए टोल प्लाजा पर ट्रैफिक का आवागमन अवरुद्ध हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई । टोल प्लाजा पर हंगामा की सूचना के बाद टूंडला के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार पहुंचे और स्थिति अनियंत्रित होती देख को अन्वेष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए पुलिस के पहुंचने के बाद मामले मामले को उलझा कर जाम खुलवा दिया गया ।

नेताओं, दबंगों, और रसूखदारों की गाड़ी निकलती हैं पर फ्री, जनता से लिया जाता है दुगना शुल्क

टूंडला टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों से फास्ट टैग  लगे होने पर डेढ़ सौ रुपए और फास्टैग ना लगे होने पर₹300 का शुल्क वसूला जाता है लेकिन इस टोल प्लाजा पर नेताओं, दबंगों और रसूखदारों की गाड़ियां बिल्कुल फ्री निकलती हैं । टूंडला की आम जनता को जबकि टूंडला की आम जनता को जिला अस्पताल में इलाज करना हो या फिर जिलाधिकारी से मिलने जाना हो या किसी दावत में जाना हो तो टोल टैक्स देना पड़ता।

युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने दी तहरीर

युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने टोल प्लाजा कमी के खिलाफ आवडता और बदसलू की करने की तैयारी टूंडला कोतवाली में दिया टूंडला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । 

स्थानीय लोगों से टोल वसूली के खिलाफ नहीं आता कोई राजनीतिक दल आगे

टूंडला टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों से जबरन टोल वसूली के खिलाफ कोई भी राजनीतिक दल या उसका नेता किसी भी तरह की आवाज नहीं उठाता ना ही मुखालफत करता है टोल प्लाजा प्रशासन जिस दल की सत्ता होती है उस दल के नेताओं को तरजीह देते हुए गाड़ी का टोल माफ कर देते हैं लेह जा स्थानीय नेताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती लिहाजा जनता की परेशानी को न कोई समझना चाहता है ना मुद्दे को उठाना चाहता है ।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान
बलिया : मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) बलिया द्वारा किए गए नियमविरुद्ध स्थानांतरणों और कुछ स्वैच्छिक स्थानांतरणों को मनमाने ढंग से निरस्त...
त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में, IG ने की कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर समीक्षा बैठक
पति की संदिग्ध मौत, सास की हत्या और संपत्ति की लालच, पूजा जाटव की सनसनीखेज कहानी
वेदांत सॉफ्टवेयर को एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवार्ड्स 2025 में 'सॉफ्टवेयर कंपनी ऑफ द ईयर' का सम्मान
कुशीनगर में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से सनसनी, पेड़ से लटकते मिले दोनों के शव
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.