Firozabad Accident: बाइक सवार दरोगा को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

फिरोजाबाद: नागला खंगर में तैनात दरोगा प्रमोद यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नगला खंगर में तैनात एसआई प्रमोद यादव बाइक से सिरसागंज जा रहे थे। 

इसी दौरान भदान के पुल के निकट किसी अज्ञात वाहन द्वारा प्रमोद यादव की बाइक को टक्कर मार दी और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर रगड़ती हुई दूर जा गिरी। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर प्रमोद यादव को गंभीर चोटें आईं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। प्रमोद यादव के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

यह भी पढ़े - ददरी मेला 2025: झूला और प्रदर्शनी की संयुक्त नीलामी 31 अक्टूबर को, 90 लाख से शुरू होगी बोली

हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। मृतक सब इंस्पेक्टर प्रमोद यादव मूल रूप से जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मुर्रा गांव के रहने वाले थे और अभी फिरोजाबाद जनपद के थाना नगला खंगर में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। हादसे की सूचना के बाद जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.