Fatehpur News: सरकारी आवास से महिला आरक्षी लापता, गुमशुदगी दर्ज, पति से पूछताछ ...

फतेहपुर में सरकारी आवास से महिला आरक्षी लापता हो गई है।

फतेहपुर में सरकारी आवास में पति के साथ रह रही एक महिला आरक्षी शनिवार शाम अचानक से लापता हो गई। कोतवाली बिंदकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

फतेहपुर: बिंदकी कोतवाली के सरकारी आवास में पति के साथ रह रही एक महिला आरक्षी शनिवार शाम अचानक से लापता हो गई। पीआरवी में तैनात पति की तहरीर पर कोतवाली बिंदकी में गुमशुदगी दर्ज की गई है।

जाफरगंज थाने में तैनात महिला आरक्षी दिव्यांगना पाल अपने पति मुकुल पाल के साथ रहती हैं। मुकुल पाल ने बताया कि वह पीआरवी में तैनात है। दोनो बिंदकी कोतवाली के आरक्षी आवास में रह रहे हैं। दिव्यांगना अवकाश लेकर शनिवार को आवास पर ही थी।  

यह भी पढ़े - सगाई से एक दिन पहले प्रेमी संग फंदे पर झूलती मिली युवती, दुपट्टे से लटके मिले दोनों के शव

शनिवार शाम चार बजे के आस-पास आवास से वह लापता हो गई। महिला आरक्षी के पति ने बिन्दकी कोतवाली में गुमशुदगी की दर्ज कराई है। अन्य आवास में रह रहे पुलिस कर्मियों की मानें तो दोनो के बीच पिछले दो दिन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। 

मामले में सीओ बिंदकी सुशील कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला आरक्षी की तलाश की जा रही है। पीआरवी में तैनात पति से भी पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.