नहाते समय तालाब में डूबे आठ बच्चे, पांच की मौत गदागंज थाना क्षेत्र के मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक में हुआ हादसा

रायबरेली: शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे गदागंज थाना क्षेत्र के मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। यह हादसा तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ है।

रायबरेली: शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे गदागंज थाना क्षेत्र के मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। यह हादसा तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ है। इनके साथ डूबे तीन बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना के बाद गांव में चीख पुकार मची हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है।

गांव के रहने वाली बालिका रीतू उम्र 8 वर्ष, सोनम उम्र 10 वर्ष, वैशाली उम्र 12 वर्ष, रूपाली उम्र 9 वर्ष व अमित उम्र 8 वर्ष तथा संदिका पुत्री मान सिंह , खुशी पुत्री मोनू विशेष पुत्र दिनेश शनिवार को करीब 11 बजे गांव के पास स्थित एक नाले में जो मिट्टी काटने से छोटे तालाब का रूप ले चुका था उसमे में एक साथ नहाने गए हुए थे। नहाते समय सभी बच्चे तालाब के अंदर गहरे पानी में चले गए। जिसके कारण बच्चे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर बच्ची सोनिका जो अपने बकरे को चराने गई थी। उसने रस्सी डाल कर तीनों को निकाला और बाकी बच्चो के पानी डूबने की सूचना गांव वालो को दी। लोगों ने कूदकर बाकी बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक रितु, सोनम , बैशाली , रूपाली और अमित की मौत हो चुकी थी। जबकि संदिका ,खुशी और विशेष की सांसे चल रही थी। तीनों को दीनशाह गौरा सी एच सी की टीम जो अधीक्षक ज्ञान सिंह सिसौदिया के साथ गई थी। सभी का परीक्षण किया जब इन को राहत मिल गई तो वह टीम बाहर गई।गांव में एक साथ पांच अलग-अलग परिवारों के बच्चों की मौत के बाद कोहराम मच गया।

यह भी पढ़े - Flood in Ballia : गंगा की कटान से चक्की नौरंगा में पांच और मकान ढहे, अब तक 100 से अधिक घर नदी में समाए

अचानक हुई इस घटना से सिसक उठा पूरा गांव

आसपास के गांव के लोगों ने भी जिसने भी घटना को सुना वह मौके पर पहुंच गया। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी है। पुलिस ने सभी पांचों मृत बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बच्चे तालाब में नहाने गए थे, जिससे इनकी मौत हो गई सभी का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है
नई दिल्ली, सितम्बर, 2025: पैनेशिया बायोटेक द्वारा किए गए एक व्यापक 90-दिवसीय राष्ट्रव्यापी पोस्ट-मार्केटिंग अवलोकन अध्ययन के परिणामों के अनुसार...
मऊ के फ़त्तहपुर सीएचसी पर अवैध वसूली के आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आंदोलन की चेतावनी
UP IPS Transfer: यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के कप्तान बदले
Varanasi News: पीड़ित दरोगा की पत्नी बोलीं- हमें न्याय चाहिए, अंतरात्मा को गहरी चोट लगी है
बहराइच में बड़ा हादसा: सरयू नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, गांव में मातम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.