Chandauli News: किसान का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के तियरी गांव में मंगलवार रात एक किसान का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

मृतक किसान अनिल सिंह एक सामान्य कृषक थे। उनकी मौत को लेकर गांव में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे संदिग्ध घटना बता रहे हैं।

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: मां की डांट से नाराज होकर 7वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, खिड़की तोड़कर निकाला गया शव

इलिया थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने परिवार और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.