Chandauli News : पावर हाउस में लगी भीषण आग, घंटों कॉलोनियों में गुल रही बिजली 

PDDU Nagar News : नगर के रेलवे क्षेत्र में शास्त्री कॉलोनी में स्थित गार्ड रनिंग रूम 555 परिसर में स्थित पावर हाउस में बुधवार की शाम आग लग गई। आग से पांच सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। फायर ब्रिगेड के दो वाहनों की सहायता से आधे घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई गई। आग से इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी और आरपीएफ कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। 

पीडीडीयू नगर के चहनिया (मालगोदाम रोड) पर शास्त्री कॉलोनी और इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी के बीच गार्ड रनिंग रूम संख्या 555 है। यहां लोको पायलट और गार्ड विश्राम करते हैं। इसी परिसर में विद्युत उपकेंद्र बना है। इसमें पांच सौ केवीए के ट्रांसफार्मर से रनिंग रूम के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी और आरपीएफ कॉलोनी के कुछ हिस्से सहित लगभग एक हजार क्वार्टरों में बिजली आपूर्ति होती है। बुधवार की शाम साढ़े छह बजे शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझते आग ने विकराल रूप ले लिया।

यह भी पढ़े - शामली में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

आग की ऊंची लपटे उठती देख चहनिया की तरफ जा रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। सड़क पर जाम की स्थिति हो गई। आग से तीनों कॉलोनियो में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं पावर हाउस के खिड़की का छज्जा टूटकर गिर गया। इस बीच सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे प्रयास कर आग बुझाई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं रेलवे के बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और मरम्मत शुरू कर दी। मरम्मत के बाद देर रात कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बहाल की गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुमार रमाशंकर तिवारी ने बताया कि आधे घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.