Bareilly News: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी की हत्या, पति अस्पताल में शव छोड़कर फरार

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी एक युवक पर अवैध संबंधों के विरोध में पत्नी की हत्या का आरोप है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.मगर, मृतका के परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर आरोपी के फरार होने की बात कही है.बरेली देहात के बहेड़ी थाना क्षेत्र के पुरनियां गांव निवासी रामश्री ने अपनी बेटी आशा (27 वर्ष) की शादी एक वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सोरहा गांव निवासी रामजी सरन से की थी.करीब एक महीने पहले आशा ने बेटी को जन्म दिया था.रामश्री ने आरोप लगाया कि दामाद के किसी महिला से अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों का बेटी आशा विरोध करती थी.

इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. मृतका की मां के मुताबिक रामजी सरन ने शनिवार शाम आशा से झगड़ा किया था. रात में दामाद ने कॉल कर उनसे कहा कि वह उनकी बेटी को मायके छोड़ने आ रहे हैं. आशा ने विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा.सुबह में किसी समय गला दबाकर हत्या कर दी. रविवार को उन्हें किसी ने फोन पर सूचना दी कि आपकी बेटी का शव स्ट्रेचर पर पड़ा है. इसके बाद अपने बेटे संजीव के साथ अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल में स्ट्रेचर पर आशा मृत अवस्था में मिली. पति रामजी सरन, और ससुराल वाले अस्पताल में नहीं थे. वे लोग फरार हो गए थे. उन्होंने दामाद और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़े - Kannauj Encounter : कन्नौज जिला जेल से फरार कैदी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

दो महीने से हो रहा था झगड़ा

मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी दामाद के एक महिला से अवैध संबंध थे.जिसके चलते वह बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे. करीब 2 महीने से बेटी के साथ अक्सर झगड़ा होता था.इसकी शिकायत बेटी ने कई बार मायके में भी की थी.दामाद को समझाने की कोशिश की, लेकिन दामाद ने मारपीट बंद नहीं की.

खबरें और भी हैं

Latest News

एएनटीएफ यूनिट मेरठ की बड़ी कार्रवाई: 40 लाख रुपये के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार एएनटीएफ यूनिट मेरठ की बड़ी कार्रवाई: 40 लाख रुपये के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) यूनिट मेरठ ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुरुवार...
U19 वर्ल्ड कप: बिना एक भी मैच जीते सुपर-6 में पहुंची यह टीम, नतीजों ने बदली टूर्नामेंट की तस्वीर
बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, कई ब्लॉकों का शानदार प्रदर्शन
दवा मंडी बलिया की सभी समस्याएं होंगी दूर, बीसीडीए का प्रयास जारी : आनंद सिंह
कामाख्या–रोहतक अमृत भारत ट्रेन की समय-सारिणी जारी, बलिया व गाजीपुर का जानिए समय
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.