Bareilly News: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी की हत्या, पति अस्पताल में शव छोड़कर फरार

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी एक युवक पर अवैध संबंधों के विरोध में पत्नी की हत्या का आरोप है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.मगर, मृतका के परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर आरोपी के फरार होने की बात कही है.बरेली देहात के बहेड़ी थाना क्षेत्र के पुरनियां गांव निवासी रामश्री ने अपनी बेटी आशा (27 वर्ष) की शादी एक वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सोरहा गांव निवासी रामजी सरन से की थी.करीब एक महीने पहले आशा ने बेटी को जन्म दिया था.रामश्री ने आरोप लगाया कि दामाद के किसी महिला से अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों का बेटी आशा विरोध करती थी.

इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. मृतका की मां के मुताबिक रामजी सरन ने शनिवार शाम आशा से झगड़ा किया था. रात में दामाद ने कॉल कर उनसे कहा कि वह उनकी बेटी को मायके छोड़ने आ रहे हैं. आशा ने विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा.सुबह में किसी समय गला दबाकर हत्या कर दी. रविवार को उन्हें किसी ने फोन पर सूचना दी कि आपकी बेटी का शव स्ट्रेचर पर पड़ा है. इसके बाद अपने बेटे संजीव के साथ अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल में स्ट्रेचर पर आशा मृत अवस्था में मिली. पति रामजी सरन, और ससुराल वाले अस्पताल में नहीं थे. वे लोग फरार हो गए थे. उन्होंने दामाद और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़े - Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब

दो महीने से हो रहा था झगड़ा

मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी दामाद के एक महिला से अवैध संबंध थे.जिसके चलते वह बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे. करीब 2 महीने से बेटी के साथ अक्सर झगड़ा होता था.इसकी शिकायत बेटी ने कई बार मायके में भी की थी.दामाद को समझाने की कोशिश की, लेकिन दामाद ने मारपीट बंद नहीं की.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान
बलिया : मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) बलिया द्वारा किए गए नियमविरुद्ध स्थानांतरणों और कुछ स्वैच्छिक स्थानांतरणों को मनमाने ढंग से निरस्त...
त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में, IG ने की कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर समीक्षा बैठक
पति की संदिग्ध मौत, सास की हत्या और संपत्ति की लालच, पूजा जाटव की सनसनीखेज कहानी
वेदांत सॉफ्टवेयर को एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवार्ड्स 2025 में 'सॉफ्टवेयर कंपनी ऑफ द ईयर' का सम्मान
कुशीनगर में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से सनसनी, पेड़ से लटकते मिले दोनों के शव
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.