Bareilly News: बरेली में पुलिस मुठभेड़, लूट की साजिश रच रहे आठ बदमाश गिरफ्तार

बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के टीयूलिया में सोमवार तड़के लूट की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह के आठ बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ में एसओजी समेत दो थानों की पुलिस टीम शामिल रही।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा गिरोह

सूचना मिलने पर सीबीगंज और फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी एसओजी की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे, लेकिन चारों ओर से घिर जाने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि बाकी सात को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े - Noida News : 13वीं मंजिल से गिरने पर मां और 12 वर्षीय बेटे की मौत, सोसाइटी में मचा हड़कंप

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

गिरफ्तार बदमाशों में शामिल हैं:

  • विवेक उर्फ राणा (पुत्र जितेंद्र शर्मा, बदायूं)
  • खेलेश सिंह (पुत्र सर्वेश सिंह, हरदोई)
  • सोनू कश्यप (पुत्र मुन्नालाल, पलवल, हरियाणा)
  • सर्वेश कश्यप (पुत्र मिहीलाल, फतेहगंज पश्चिमी)
  • सागर सहरावत (पुत्र नरेंद्र सहरावत, दिल्ली)
  • आशु शर्मा (पुत्र संतोष शर्मा, रिठाला, दिल्ली)
  • श्याम सुंदर (पुत्र तेजपाल, बिल्सी, बदायूं)
  • विकास कश्यप (पुत्र पप्पू कश्यप, इस्लामनगर, बदायूं)

पूछताछ में कबूला कई राज्यों में लूट का जुर्म

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे दिल्ली से हरियाणा तक कई लूट और चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। बरेली में भी उन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दिया था और इस बार फिर लूट की साजिश रच रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें समय रहते धर दबोचा।

फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके आपराधिक इतिहास की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.