बाराबंकी: रेलवे ट्रैक पर मिला महिला-पुरुष का शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

रामनगर/बाराबंकी: रेलवे ट्रैक के अलग-अलग स्थानों पर दो अज्ञात शव पाए गए। जिसमे एक शव महिला का तथा दूसरा पुरुष का है। रेलवे पुलिस की सूचना पर मुकामी पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के मुताबिक बुढ़वल रेलवे स्टेशन से बिंदौरा जाने वाले रेल मार्ग पर रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में लाश पड़ी होने की सूचना पाकर आर पी एफ पुलिस मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस के द्वारा सूचना देखकर जीआरपी बुढ़वल रामनगर थाने की पुलिस टीम को भी मौके पर बुलाया गया। 

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News : बाघ के लिए लगाए गए पिंजरे में फंस गया तेंदुआ, वन विभाग ने सुरक्षित छोड़ा कतर्नियाघाट जंगल में

रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में लगभग 62 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया। तलाशी के दौरान कोई भी सामान एवं टिकट बरामद नहीं हुआ। पुलिस के द्वारा मृतक की पहचान करने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। रामनगर थाने के उपनिरीक्षक जयचंद सिंह ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

इसके अलावा एक अज्ञात महिला का शव चौकाघाट और घाघरा घाट के बीच स्थित रेलवे पुल के नीचे पड़ा मिला। महिला का शव काफी क्षत-विक्षत  था और उसकी उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास बताई गयी। सूचना पाकर घाघरा घाट चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार मौके पर पहुंचे महिला सिपाहियों से तलाशी कराई गई, लेकिन मृतका के पास टिकट आदि कोई प्रपत्र नहीं मिला जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी।

खबरें और भी हैं

Latest News

सुपरस्टार महेश बाबू ने लॉन्च किया युवा सम्राट नागा चैतन्य, कार्तिक डांडू, एसवीसीसी, सुकुमार राइटिंग्स की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी माइथिकल थ्रिलर एनसी24 का टाइटल “वृ्षकर्मा” और इसका दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर सुपरस्टार महेश बाबू ने लॉन्च किया युवा सम्राट नागा चैतन्य, कार्तिक डांडू, एसवीसीसी, सुकुमार राइटिंग्स की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी माइथिकल थ्रिलर एनसी24 का टाइटल “वृ्षकर्मा” और इसका दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर
मुंबई, नवंबर 2025: दो बिहाइंड-द-सीन्स वीडियोज़ के साथ भारी उत्सुकता पैदा करने के बाद, युवा सम्राट नागा चैतन्य की बहुप्रतीक्षित...
महाराजगंज : पराली जलाने पर 9 लेखपाल निलंबित, SDM–SO को नोटिस, 380 मामले दर्ज
कानपुर : जरीब चौकी से रामादेवी तक जीटी रोड अंधेरे में डूबी, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी
Jaunpur Murder : दोस्त ने ही की युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Gorakhpur News: गला रेतकर नवविवाहित की हत्या, बहन की शादी में आई थी युवती, बाथरूम में मिला शव
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.