बलिया में स्टेट बैंक की दीवार तोड़कर घुसे चोर, चोरी का प्रयास नाकाम, जांच में जुटी पुलिस

Ballia। बांसडीह कस्बे में कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित State Bank of India (SBI) की बांसडीह शाखा में मंगलवार देर रात चोरों ने नकब लगाने की कोशिश की। चोरों ने पीछे की पक्की दीवार तोड़कर जंगले की ग्रिल उखाड़ी और भीतर लगी प्लाई को तोड़ते हुए बैंक में घुसने का प्रयास किया। घटना का पता बुधवार सुबह तब चला, जब बैंककर्मी शाखा पहुंचे और अंदर का सामान बिखरा देखा।

बैंक के एक कमरे की खिड़की पर लगी प्लाई उखड़ी हुई मिली, जबकि बाहर गली में एक स्टेनलेस स्टील का छोटा बक्सा खुला पड़ा था। चोरों ने बैंक की एक अलमारी भी तोड़ दी थी। कर्मचारियों ने तत्काल शाखा प्रबंधक दिनेश मौर्य को सूचना दी। उनके सूचित करने पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

यह भी पढ़े - काशी में वॉलीबॉल का ‘महाकुंभ’ आज: PM मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, CM योगी रहेंगे मौजूद

इसके बाद एएसपी दिनेश शुक्ला और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। एएसपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि चोरों का प्रयास असफल रहा है और किसी प्रकार की नकदी या सामान की चोरी नहीं हुई है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बैंक परिसर, टूटी दीवार और उखड़े जंगले का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, बैंक के मुख्य सुरक्षा प्रबंधक उपेंद्र सोनकर ने कहा कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

अति व्यस्त बांसडीह कस्बे में चोरों का यह दुस्साहस कई सवाल खड़े करता है। भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शाखाएं अगल-बगल स्थित हैं और दोनों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके बावजूद स्टेट बैंक की दीवार तोड़कर नकब लगाने की कोशिश होना सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगा रहा है। यह मार्ग ‘स्टेट बैंक रोड’ के नाम से भी जाना जाता है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.