सरयू नदी के लहरों का तांडव जारी, एक मकान को लिया अपने आगोश में

सुरेमनपुर (बलिया)। सुरेमनपुर के उत्तरी दियरांचल में इस साल भी कटान बस्तूर जारी है। सरयू नदी के कटान से सिवाल मठिया, गोपाल नगर, वशिष्ठ नगर, मानगढ़ के लोगों में भय का माहौल कायम है। इस कटान से लगभग चालीस हजार आबादी हर साल परेशान होती है। लेकिन सरकार के तरफ से इसका कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हो रहा है। घाघरा नदी की विभीषिका झेलना तटवर्तीय लोगों केलिए आम बात हो गई हैं। कटान से खासा नुकसान कृषि उपजाऊ भूमि की होती है। हर साल सैकड़ों बीघा उपजाऊ भूमि घाघरा नदी में समाहित हो जाती है। इसको देखते हुए डरे सहमे तटवर्तीय क्षेत्र सैकड़ों परिवार हर साल नदी के कटान से पलायन करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। किसी तरह से लोग अपने रहने के लिए अपनी गाढ़ी कमाई से आशियाना बनाते हैं। जिसको नदी क्षण भर में अपने आगोश में ले लेती है। जिससे फिर से परिवार खुले आसमान के नीचे आ जाते है।

शनिवार को सुरेश यादव की मकान उनके आंखों के सामने नदी में समाहित हो गई। जिसको देख सुरेश दहाड़े मार कर रोने लगे और कहने लगे कि अब तो फिर घर बनना मेरे लिए एक सपना के समान है। उधर कटान दिन प्रतिदिन अपना भयानक रूप लेती जा रही है। लोग पूरी रात डर और भय के कारण सो नहीं पा रहे हैं। वही कटान से निजात की स्थाई व्यवस्था न तो शासन से हो पा रही नाही बाढ़ विभाग कर पा रहा है। जब बाढ़ का समय आता है, तो प्रशासन अपनी करवाई तेज कर देता है। बाढ़ के पहले ही तैयारियां हो जाती तो किसानों का नुकसान नहीं होता। लेकिन इसका कोई प्रबंध नहीं होता है। जब घाघरा नदी में बाढ़ आ जाती है, तो शासन प्रशासन मुख दर्शक बनकर रह जाता है। जिसके कारण कृषि योग्य भूमि हर साल बाढ़ के कटान में हजारों बीघा नदी में समाहित हो जाती है। बाढ़ पीड़ित के लिए एक सरकारी विद्यालय पर रहने की व्यवस्था की गई है, लेकिन गांव के लोगों का कहना है की जगह कम होने की वजह से माल मवेशी लेकर रहना वहां मुश्किल हो रहा है। जिससे लोग रोड के किनारे झुग्गी झोपड़ी लगाकर रहने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News : दोस्त के घर खाने गया युवक रहस्यमय हालात में लापता, अपहरण की आशंका से परिजन परेशान

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.