बलिया में लॉज की सीढ़ी पर मिला था युवक का शव, अब आया नया मोड़

Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़वार कस्बे में स्थित लॉज की सीढ़ी से बरामद युवक के शव मामले में पुलिस ने पिता-पुत्री के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृत युवक के पिता की तहरीर के आधार पर किया है। 

गौरतलब हो कि, गड़वार कस्बा स्थित लॉज की सीढ़ी पर मंगलवार की दोपहर गड़वार थाना क्षेत्र के बाराबान्ध निवासी सुमित कुमार यादव (19) पुत्र मुन्ना यादव का शव मिला था।सुमित बिहार में अपने किसी रिश्तेदार के कंस्ट्रक्शन में काम करता था, जो दो दिन पहले ही गांव आया था। सोमवार से सुमित लापता था, जिसका लॉज की सीढ़ी पर मंगलवार को मिला। उसकी बाइक भी लाज के प्रांगण में ही मिली थी। 

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश पुलिस और सेवलाइफ फाउंडेशन ने मिलकर दिया सड़क हादसे में आपातकालीन देखभाल का प्रशिक्षण

मामले में सुमित के पिता देवेन्द्र नाथ उर्फ मुन्ना यादव पुत्र स्व. रामअशीष यादव (निवासी : बाराबांध टोला, गड़वार, बलिया) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 फरवरी 2024 की रात में 11:30 बजे के लगभग किसी का फोन आने के बाद घर से निकला, लेकिन लौटा नहीं। खोजबीन और उसके दोस्तों से पूछने पर भी सुमित का कही पता नहीं चला। इसके बाद मेरी बेटी स्नेहा यादव अपनी सहेली खुशी कुमारी गुप्ता, जो मेरे लडके का भी दोस्त है से फोन पर पूछा। खुशी कुमारी गुप्ता द्वारा बताया गया कि उसके घर के पीछे गिरा हुआ है। मृत सुमित के पिता ने तहरीर में संदेह जताया है कि खुशी कुमारी गुप्ता और उसके पिता राजेश कुमार गुप्ता ने मेरे बेटे की हत्या की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.