राज्यस्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप : बलिया टीम में इन खिलाड़ियों का चयन

बलिया : 50वीं स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप पुरुष, आजमगढ़ 20-21 फरवरी 2024 में होने वाली प्रतियोगिता के लिए जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया की टीम चयनित हुई है। इसकी जानकारी जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया के सचिव पंकज सिंह ने देते हुए चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी किया। वहीं, राजेश गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा, धीरेन्द्र शुक्ला सचिव, मु. खुर्शीद सदस्य, अजीत सिंह सचिव, प्रदीप गुप्ता उपाध्यक्ष, कुलदीप सरदार व दीपराज इत्यादि ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

1-आनन्द (कप्तान) मनीयर
2-शिवम अमृतपाली
3-नितेश, चेरुईयां
4-आदित्य, डुमरीया
5-सुधीर, विसुकिया
6-अरविन्द, बांसडिह
7-दीपक,  जिगनी
8-दिगम्बर, नरही
9-रितीकेश, तीखा
10-मनीष, बादिलपुर
11-यशवंत, नरही
12-अभिषेक, औदी

यह भी पढ़े - अमेठी मजदूर हत्याकांड : आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शव रखकर सड़क जाम, पुलिस से हुई तीखी नोक-झोंक


अतिरिक्त
1- बिट्टू कुमार, अनवर
2-करन पटेल,मनियर
3-विवेक शर्मा, इन्दासो
टीम मैनेजर - मैन यादव

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.