बलिया में असंतुलित होकर पलटी पिकअप, 5 नर्तकियों समेत सवार थे 6 लोग

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा दलनछपरा मार्ग पर गुरुवार को सोनबरसा गांव के सामने तेज रफ्तार पिकअप गड्ढ़े में पलट गयी। हादसे में पिकअप पर सवार बैरिया के एक आर्केस्ट्रा पार्टी की पांच नर्तकियां व उसका संचालक बाल बाल बच गये। वहीं, पिकअप पर लदा वाद्य यंत्र व साउंड बॉक्स टूट कर इधर-उधर बिखर गया।

बैरिया से एक आर्केस्ट्रा पार्टी की पांच नर्तकियां व संचालक दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहे थे। सोनबरसा गांव के सामने पिकअप का स्टेरिंग टूट गया। पिकअप सड़क किनारे खड्ड में गिरकर पलट गई। पिकअप पर सवार नर्तकी रूबी (20), केटी (19), स्वीटी (17) व नीतू (20) बाल बाल बच गई। जबकि संचालक सोनू को हल्की चोट आई है। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने नर्तकियों को बैरिया भेजवाया।

यह भी पढ़े - Hardoi News: ससुराल में दामाद की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, पत्नी ने दी सफाई

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.