- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में रसोईया पाक कला प्रतियोगिता : अव्वल रही मंजू, सोनमती और दीपावली को मिला दूसरे तथा तृतीय स्थ...
बलिया में रसोईया पाक कला प्रतियोगिता : अव्वल रही मंजू, सोनमती और दीपावली को मिला दूसरे तथा तृतीय स्थान
बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जनपद की 30 रसोईयो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डा. तृप्ति तिवारी (सहायक प्रवक्ता, गृह विज्ञान, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय), डॉ. वसुंधरा (महिला चिकित्सालय), राकेश यादव (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) शामिल रहे।
शेष प्रतिभागी रसोइयों को ₹300 सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता के प्रतिनिधि अरविंद कुमार गुप्ता ने पुरस्कार प्रदान किया। नगर पालिका अध्यक्ष की तरफ से उनके प्रतिनिधि अरविंद कुमार गुप्ता ने समस्त प्रतिभागी रसोईयों को होली त्यौहार के दृष्टिगत साड़ी से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक एमडीएम अजीत कुमार पाठक, कंप्यूटर ऑपरेटर मिड डे मील राकेश कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ओम प्रकाश सिंह, जिला समन्वयक निर्माण सत्येंद्र कुमार राय, जिला समन्वयक सौरभ गुप्ता, अजय कुमार पांडे, प्रशांत कुमार पांडे, कंपोजिट विद्यालय तहसील स्कूल के अध्यापक विनोद कुमार सिंह, कनक चक्रधर इत्यादि उपस्थिति रही।