- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- असहाय, लाचार एवं बेसहारा लोगों की सेवा करने के लिए बना है मदद संस्थान..
असहाय, लाचार एवं बेसहारा लोगों की सेवा करने के लिए बना है मदद संस्थान..

बलिया: मदद संस्थान की मासिक बैठक भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव के चलते कम सदस्यों की उपस्थिति के बावजूद वैदिक बाल विद्यालय बलिया में संपन्न हुई । जिसमें सर्वप्रथम संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने आए हुए सभी सदस्यों एवं किन्ही कारण बस बैठक में न आने वाले सभी सम्मानित सदस्यों को बाबा विश्वकर्मा के पूजन उत्सव पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।
यही हमारे जीवन की सार्थकता होगी। बैठक में सदस्य एवं न्यूज़ चैनल आजतक के संवाददाता अनिल अकेला ने मदद संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिन लोगों की सेवा हो रही है उनको संस्थान के सहयोग के अलावा उन्हें सरकारी योजनाओं की सहायता भी उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने का सुझाव दिया । वरिष्ठ पत्रकार श्रवण पांडेय ने मदद संस्थान के उद्देश्यों एवं नियमावली को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की बात कही ।
वहीं बैठक में उपस्थित शिक्षक विवेक सिंह और पूर्व सैनिक अशोक गुप्ता ने संगठन के पंजीकरण पर बल देते हुए अपना विचार रखा ।कोषाध्यक्ष प्रियम्वद दुबे ने कहा कि कोई संगठन एक दिन में बहुत बड़ा नहीं बन जाता है । हम लोगों ने अभी यह प्रयास तीन महीने से ही शुरू किया है और हम लोगों की यही लगन और निष्ठा जारी रही तो यह संगठन एक दिन जरूर परोपकार और सेवा के क्षेत्र में जाना जाएगा ।
बैठक में रणजीत सिंह और बब्बन विद्यार्थी ने भी अपने विचार रखें । अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने संस्था के पंजीकरण एवं विस्तार पर सभी के सुझाव का स्वागत करते हुए भविष्य में गूगल मीट के माध्यम से एक वर्चुअल मीटिंग रखने का प्रस्ताव भी रखा जो निकट भविष्य में आयोजित होगी ।